सड़क की दुर्दशा से परेशान मोहल्लावासियों ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन….
जौनपुर। नगर के आराजी किशुनपुर, बंशगोपालपुर (पाण्डेयपुर), भुआलापट्टी, बरबसपुर, गंगापट्टी, सदर, जौनपुर के निवासियों द्वारा जिलाधिकारी महोदय से आग्रह किया गया है कि वाराणसी लखनऊ रेलमार्ग रामनगर भरसड़ा से नेवादा तक लाइनबाज़ार सितमसराय मुख्य मार्ग के किनारे से जल निकासी के लिए नाली बनाई गई थी जिसे जगह-जगह पर प्रभावशाली लोगों द्वारा बंद कर दिया गया है। इसके चलते मोहल्ले के आने-जाने वाले लोगों को नाली के गंदे पानी से होते हुए गुज़रना पड़ता है।
जौनपुर नगर पालिका का 1995 से 2017 तक का स्वर्णिम इतिहास….
उनका कहना है कि इस समस्या के समाधान के लिए जिलाधिकारी महोदय (मनीष कुमार वर्मा) द्वारा नगर पालिका परिषद जौनपुर एवं अन्य संबंधित अधिकारियों को आदेश दिया जाए। और उन्हें (मोहल्ला वासियों) इस समस्या से छुटकारा दिलाया जाए। पत्रकारों से बातचीत में मोहल्लावासी कहते हैं कि डेंगू के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए हम सभी भयभीत हैं क्योंकि इस तरह से नाली के पानी का जमा होना डेंगू के साथ-साथ अन्य बीमारियों को भी दावत देता है। अतः हमारा समस्त आलाधिकारियों से अनुरोध है कि जल्द-से-जल्द हम सभी मोहल्ला वासियों को इससे निजात दिलाया जाए।
BCCI का बड़ा बयान, विराट कोहली और रोहित शर्मा अब नहीं खेल सकेंगे T20 मैच….