ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

यूपी में बनेंगे 546 पुल, जानें आपके शहर में कितने ब्रिज बनेंगे….

0

उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश में सड़कों के गड्ढा मुक्त अभियान के बाद अब सरकार पुलों के निर्माण पर ताकत झोंकने जा रही है, ताकि जनता को ट्रैफिक जाम (Traffic Jam) की समस्या से निजात दिलाई जा सके। यूपी सरकार ने राज्य में 546 नए पुलों के निर्माण को हरी झंडी दिखाई है। लोक निर्माण विभाग (Lok Nirman Vibhag) से इन पुलों के निर्माण के लिए हरी झंडी दी जा चुकी है। इन 546 पुलों को निर्मित करने में कुल 4350 करोड़ रुपये की लागत आएगी। हालांकि अभी भी तमाम जगहों से सड़कों पर गड्ढों की तस्वीरें आ रही हैं। 53 फीसदी सड़कों का नवीनीकरण और विशेष मरम्मत कार्य पूरा हुआ है।

देशी खेलों को बढ़ावा देने की जरूरतः प्रो. निर्मला एस. मौर्य….

लोक निर्माण विभाग (PWD) की जानकारी के अनुसार, सड़कों को गड्डा मुक्त बनाने की मुहिम के तहत 60,497 किलोमीटर सड़कों की मरम्मत या नवीनीकरण का कार्य किया जाना था। 5845 किलोमीटर लंबी सड़कों का नवीनीकरण किया गया है। 6632 किलोमीटर रोड नेटवर्क की में पैचवर्क कराया गया है। लोक निर्माण विभाग के मंत्री जितिन प्रसाद ने स्वयं इस अभियान का निरीक्षण किया था। हाल ही में गुजरात के मोरबी जिले में पुल गिरने की घटना के बाद योगी आदित्यनाथ की सरकार ने राज्य के सभी पुराने पुलों की स्थिति के निरीक्षण का आदेश दिया था। प्रदेश में तमाम ऐसे पुल हैं, जिनकी आयु 150 से 200 साल से भी ज्यादा पुरानी है। कुछ जर्जर पुल तो 300 से 500 साल पुराने हैं।

रेलवे इन ट्रेनों में बंद करेगा RAC टिकट, जानें कब से मिलने लगेगी सुविधा….

इनमें नैनी पुल प्रयागराज यानी ओल्ड नैनी ब्रिज, मालवीय ब्रिज, एल्गिन ब्रिज शामिल है। गोमती नदी पर जौनपुर का शाही ब्रिज या मुनीम खान ब्रिज 500 साल से भी ज्यादा पुराना है। यह मड़ियाहू से किराकट को जोड़ता है। एक किलोमीटर से ज्यादा लंबा ब्रिज प्रयागराज से नैनी को जोड़ता है। बाराबंकी का एल्गिन ब्रिज 3695 मीटर लंबा है और बाराबंकी से गोंडा के बीच ये रेलवे ब्रिज है, जो शारदा और घाघरा नदी पर आवागमन का रास्ता मुहैया कराता है।

रिटेल डिजिटल रुपए (Digital Rupee) को पायलट प्रोजेक्ट (Pilot Project) के रूप में लॉन्च करने जा रहा RBI….

Leave A Reply

Your email address will not be published.