ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

“डिजियात्रा के जरिए अब पेपरलेस होगा यात्रियों का सफ़र, बस ऐप पर कराना होगा पंजीयन….

0

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Union Civil Aviation Minister Jyotiraditya Sindhia) ने राष्ट्रीय राजधानी के हवाई अड्डे पर चेहरे की पहचान के आधार पर हवाई यात्रियों को प्रवेश देने वाली सुविधा ‘डिजियात्रा’ (“Digiyatra”) की बृहस्पतिवार को शुरुआत की। ‘डिजियात्रा’ के जरिए यात्रियों को हवाई अड्डों पर पेपरलेस (कागजरहित) प्रवेश मिल सकेगा और यात्रियों के विवरण का सत्यापन चेहरे की पहचान के जरिए विभिन्न जाँच बिंदुओं पर स्वचालित तरीके से होगा। सुरक्षा जाँच वाले क्षेत्रों में भी यही प्रणाली काम करेगी।

प्रदूषण फैलाने वाली लगभग 900 गाड़ियों की एक समूह ने निकाली हवा, 8 देशों में हुआ यह कारनामा….

कागजरहित इस सुविधा की शुरुआत बृहस्पतिवार को दिल्ली (Delhi) के साथ-साथ वाराणसी (Varanasi) और बेंगलुरु (Bengaluru) हवाई अड्डे पर भी हुई है। इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए यात्रियों को ‘डिजियात्रा’ ऐप (‘Digiyatra App’) पर पंजीयन (registration) करवाना होगा और अपना विवरण (description) देना होगा। इसमें आधार (Aadhaar) के जरिए सत्यापन (verification) होगा और यात्री को अपनी तस्वीर भी लेनी होगी। हवाई अड्डे के ई-गेट (E-gate of Airport) पर यात्री को पहले तो बार-कोड वाला बोर्डिंग पास स्कैन करना होगा और फिर वहाँ लगी ‘फेशियल रिकग्निशन’ (facial recognition) प्रणाली यात्री की पहचान और यात्रा दस्तावेज को सत्यापित करेगी। इस प्रक्रिया के बाद यात्री ई-गेट के जरिए हवाई अड्डे पर प्रवेश सकेगा।

बाराबंकी में जल्द बनेगा एक और बड़ा ट्रामा सेंटर….

Leave A Reply

Your email address will not be published.