कलेक्ट्रेट समिति सभागार में नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को दिलाई गई शपथ ।
जौनपुर। कलेक्ट्रेट अधिवक्ता समिति जौनपुर के नव निर्वाचित पदाधिकारियों को बृहस्पतिवार को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। मुख्य चुनाव अधिकारी रामफेर उपाध्याय ने कलेक्ट्रेट अधिवक्ता समिति के अध्यक्ष मनोज कुमार मिश्रा व महामंत्री लाल बहादुर यादव समेत सभी पदाधिकारियों को शपथ दिलाई मुख्य अतिथि कन्हैया लाल श्रीवास्तव रहे तथा दीवानी अधिवक्ता संघ जौनपुर के अध्यक्ष जितेंद्र नाथ उपाध्याय व मंत्री अनिल कुमार सिंह उपस्थित रहे।

- हरिकेश कुमार यादव एडवोकेट व संतोष यादव एडवोकेट कार्यकारीरिणी सदस्य पद पर शपथ ग्रहण किया , साथ ही हरिकेश यादव ने अपने समस्त साथियों का धन्यवाद दिया गया।
साथ ही साथ समारोह में चुनाव संपन्न कराने में सहयोग करने वाले अधिकारियों और सहकर्मियों को धन्यवाद दिया गया। निवर्तमान पदाधिकारियों ने भी नव निर्वाचित पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस दौरान नव निर्वाचित पदाधिकारियों ने अधिवक्ताओं को भरोसा दिलाया कि अपने कार्यकाल के दौरान पूरी ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ कार्य करते हुए अधिवक्ताओं के हित और सम्मान के लिए सदैव कार्य करते रहेंगे। संगठन के नव निर्वाचित अध्यक्ष मनोज कुमार मिश्रा ने शपथ ग्रहण करने के बाद कहा कि अधिवक्ताओं ने जिस तरह से उन पर विश्वास जताते हुए विजयी बनाया है, मैं उनके इस भरोसे का हमेशा ख्याल रखूंगा।

मंत्री लाल बहादुर यादव ने कहा बार-बेंच के संबंधों को मधुर बनाते हुए अधिवक्ताओं के विश्वास पर खरा उतरने के लिए हरसंभव प्रयास करूंगा। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने कहा कि यह संघ सभी का है। इस लिए कोई भी कार्य सभी अधिवक्ताओं की सहमति के आधार पर ही किया जाएगा। समारोह में अध्यक्ष और मंत्री के अलावा उपाध्यक्ष, अजय कुमार गुप्ता , महामंत्री लाल बहादुर यादव संयुक्त मंत्री समारू राम प्रजापति, कोषाध्यक्ष जय प्रकाश पाल लेखा निरीक्षक शिव शंकर श्रीवास्तव व वरिष्ठ सदस्य उमा नाथ यादव धीरज कुमार सिंह प्रदीप यादव विशाल सिंह व कनिष्ठ सदस्य अजय कुमार प्रजापति उग्रसेन यादव भुवनेश कुमार सिंह संतोष कुमार यादव सजल कुमार विश्वकर्मा हरकेश कुमार यादव वीरेंद्र कुमार सिंह को शपथ दिलाई गई ।
इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार श्रीवास्तव जगत नारायण तिवारी निवर्तमान मंत्री आनंद मिश्र व पूर्व महामंत्री जयंती प्रसाद मिश्र जीवन शंकर श्रीवास्तव रविंद्र नारायण सिंह बृजेश कुमार यादव एवं वरिष्ठ अधिवक्ता फूल चंद्र तिवारी वीरेंद्र प्रसाद श्रीवास्तव मेवालाल हीरालाल सोनिया हरीश चंद्र पांडे व तमाम पूर्व पदाधिकारी व अधिवक्ता गण उपस्थित रहे ।