डिजिटल मंचों पर है फेक न्यूज़ की भरमार – बृजेश सिंह
नए दौर की मीडिया और चुनौतियां विषयक संवाद कार्यक्रम का हुआ आयोजन
विश्वविद्यालय के जनसंचार विभाग में हुआ आयोजन
जौनपुर. वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के जनसंचार विभाग में शनिवार को नए दौर की मीडिया और चुनौतियां विषयक संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
संवाद कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि विभाग के पूर्व छात्र एवं इंडिया वॉइस समाचार चैनल के प्रमुख बृजेश सिंह ने कहा कि आज डिजिटल होती मीडिया ने कार्य के तरीकों को बदल दिया है. आम जन मानस को खबरें पहुचाने में मीडिया संस्थानों के अलावा बहुत से प्लेटफार्म आ गए है. डिजिटल मंचों पर फेक न्यूज़ की भरमार हो गई है, आम आदमी गलत और सही में फर्क नहीं पर रहा है. ऐसे में आज भी समाचार पत्रों और बड़े मीडिया संस्थानों की प्रासंगिकता बनी हुई है. उन्होंने कहा कि आज के समय में मीडिया में रोजगार के लिए लेखन और तकनीकी का ज्ञान बहुत ही जरूरी है.
देश- विदेश में हो रहे घटनाक्रम पर भी नवांकुरों को नजर रखनी होगी. उन्होंने टीवी पत्रकारिता के लिए टिप्स भी दिए.
जनसंचार विभाग के अध्यक्ष डॉ मनोज मिश्र ने कहा कि मीडिया के क्षेत्र में रोजगार के अवसर कभी कम नहीं हुए आवश्यकता इस बात की है कि मांग के अनुरूप अपने को तैयार करना होगा. उन्होंने कहा कि पत्रकारिता के मूल में सतत अध्ययन एवं लेखन है,विविध विषयों पर निरंतर लेखन का क्रम आगे का मार्ग सरल कर देता है.
विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ. सुनील कुमार ने विषय प्रवर्तन किया. कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन डॉ दिग्विजय सिंह राठौर ने किया. इस अवसर पर डॉ अवध बिहारी सिंह, डॉ चन्दन सिंह समेत विभाग के विद्यार्थी उपस्थित रहे .