ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

Indian Council Of Medical Research पर हुआ साइबर अटैक, हांगकांग ने की हिमाकत….

0

दिल्ली। साइबर अटैक (Cyber Attack) के मामले तेज़ी से बढ़ते जा रहे हैं, दिल्ली (Delhi) के सरकारी अस्पताल AIIMS, Safdarjung और केंद्र सरकार (central government) के मिनिस्ट्री ऑफ़ जल शक्ति ट्विटर अकाउंट (Ministry of Jal Shakti Twitter Account) को हैक करने का मामला अभी सुलझा भी नहीं था कि अब हैकर्स ने IMCR यानी इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (Indian Council of Medical Research) की वेबसाइट (website) को हैकर्स (hackers) ने अटैक करना शुरू कर दिया है। पिछले कुछ दिनों में केंद्र सरकार की वेबसाइट पर याद दिला दें कि ये चौथा बड़ा साइबर अटैक है।

देश की महिलाओं को मिलने वाले हैं 2.20 लाख रुपए, मोदी सरकार के इस बयान में जानिए कितनी है सच्चाई..?

राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (National Informatics Center) में काम करने वाले एक सरकारी अधिकारी ने मनी कंट्रोल (money control) से बातचीत के दौरान अपना नाम ना जाहिर करने की शर्त रखते हुए बताया कि 30 नवंबर को Cyber Attackers ने Indian Council of Medical Research यानी ICMR की आधिकारिक साइट को 24 घंटे के भीतर 6000 बार हैक करने की कोशिश की थी। हैकर के बारे में पूछने पर इस सरकारी अधिकारी (government officer) ने जानकारी देते हुए बताया है कि ICMR की ऑफिशियल साइट पर एक बार नहीं बल्कि कई बार हांगकांग स्थित एक ब्लैक लिस्टेड IP एड्रैस 103.152.220.133 से अटैक करने का प्रयास किया गया है।

औरतों को भी मिले एक से ज़्यादा पति रखने का हक, जावेद अख्तर के इस बयान पर हुआ विवाद….

उन्होंने अपनी बात को आगे रखते हुए कहा कि हैकर्स को ब्लॉक कर दिया गया है जिस वजह से वे अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाए हैं। इस बारे में टीम को अलर्ट कर दिया गया है। IMCR में कार्यरत इस सरकारी अधिकारी ने कहा कि अगर इंडियन काउंसिल ऑफ़ मेडिकल रिसर्च की आधिकारिक साइट में खामियाँ होतीं तो हैकर्स आसानी से साइट की सिक्योरिटी में सेंध लगाने में सफल हो सकते थे। आईसीएमआर के अधिकारी ने फिलहाल इस मामले में टिप्पणी करने से इंकार कर दिया है।

NIC ने सभी सरकारी संगठनों से अपने फायरवॉल को अपडेट (update firewall) रखने की सलाह दी है। इसी के साथ ऑपरेटिंग सिस्टम (operating system) के सिक्योरिटी पैच (security patch) को भी अपडेट करने के लिए कहा गया है। सरकारी अधिकारी का कहना है कि 2020 से ही स्वास्थ्य संगठन (health organization) की वेबसाइट पर साइबर अटैक के मामले बढ़ रहे हैं। दिल्ली के सरकारी अस्पताल AIIMS के सर्वर में अटैक के पीछे चीन (China) का हाथ बताया जा रहा है तो वहीं अब IMCR की साइट में अटैक करने का प्रयास हांगकांग (Hongkong) से किया गया है।

LIC ने अपने पॉलिसीधारकों के लिए WhatsApp पर शुरू की एक खास सुविधा, जानें क्या हैं इसके फायदे….

Leave A Reply

Your email address will not be published.