मथुरा में हिंदू-मुस्लिम आमने-सामने, लगाई गई पैरामिलिट्री….
मथुरा। मथुरा (Mathura) के शाही ईदगाह मस्जिद (Shahi Eidgah Mosque) में आज दोपहर 1:45 बजे जुहर की नमाज का समय तय है। नमाज (Namaj) के समय बड़ी संख्या में लोग जुटेंगे। मुस्लिम समुदाय (muslim community) के लोगों ने बताया कि तय समय पर ही नमाज अदा की जाएगी। लोगों ने कहा कि प्रशासन (administration) का काम स्थिति सामान्य बनाए रखना है। वो अपना काम कर रहे हैं। हमें नमाज पढ़ना है तो हम नमाज पढ़ेंगे। ईदगाह के बाहर भारी सुरक्षा के इंतजाम हैं। ये अच्छी बात है।
समस्या खत्म करने के लिए सद्भाव जरूरीः प्रो. नरेश चंद्र गौतम….
ईदगाह के मुख्य द्वार पर नमाजियों के साथ आए मुस्लिम पक्ष के अधिवक्ता तनवीर अहमद ने कहा कि आज का दिन भी सामान्य दिनों की तरह है। कुछ हिंदू संगठन (Hindu organization) यहाँ पर जुटे हैं। ये उनका व्यक्तिगत मामला हो सकता है, क्योंकि पूरे हिंदू सगंठन साथ नहीं हैं। स्थानीय स्तर पर उन्हें जनता ने पूरी तरह से नकार दिया है। यहाँ बाजार भी खुले हुए हैं। आवागमन भी जारी है। अधिवक्ता तनवीर अहमद ने कहा कि हमारी मथुरा नगरी सौहार्दपूर्ण नगरी है, भाईचारे (brotherhood) की नगरी है।
यूपी में बनेंगे 546 पुल, जानें आपके शहर में कितने ब्रिज बनेंगे….
मथुरा में सौहार्दपूर्ण वातावरण हमेशा देखने को मिला है। मामला न्यायालय (court) में चल रहा है। वो लोग भी वादी हैं, इस मामले में तो उनको न्यायालय के आदेश का पालन करन चाहिए और इंतज़ार करना चाहिए। सीआरपीएफ (CRPF) की रैपिड एक्शन फोर्स (Rapid Action Force) को तैनात किया गया है। मथुरा एसएसपी (SSP) ने कृष्ण जन्मभूमि (Krishna Janmabhoomi) और ईदगाह की सुरक्षा का जायजा लिया। यहाँ ड्रोन कैमरे (drone camera) से निगरानी की जा रही है।
बाराबंकी में जल्द बनेगा एक और बड़ा ट्रामा सेंटर….
जिले में धारा-144 लागू है। साथ ही पुलिस (police) सोशल मीडिया (social media) पर भी भ्रामक पोस्ट्स (misleading posts) पर नज़र रख रही है। प्रशासन का कहना है कि अफवाह फैलाने वाले पर सख़्त से सख़्त कार्रवाई (strict action) की जाएगी। श्रीकृष्ण जन्मस्थान और ईदगाह की तरफ वाहनों का आवागमन पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है। वहीं शाही ईदगाह के मुख्य द्वार पर भी पैरामिलिट्री फोर्स की तैनाती की गई है। रैपिड एक्शन फोर्स की दो टुकड़ियों को मौके पर तैनात किया गया है।
प्रदूषण फैलाने वाली लगभग 900 गाड़ियों की एक समूह ने निकाली हवा, 8 देशों में हुआ यह कारनामा….