ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

विरेन्द्र सहवाग के बेटे को मिला दिल्ली टीम में खेलने का मौका, पिता की तरह हैं ख़तरनाक खिलाड़ी….

0

वीरेंद्र सहवाग (Virendra Sehwag)….!! इस नाम ने एक दशक से ज़्यादा वक्त तक गेंदबाजों (bowlers) की नाक में दम किया। वीरेंद्र सहवाग के आक्रामक अंदाज़ के आगे अच्छे-अच्छे गेंदबाजों की लाइन-लेंग्थ बिगड़ी। टेस्ट क्रिकेट में तो सहवाग ने ऐसी ऐतिहासिक पारियाँ खेलीं जिन्हें आज भी याद किया जाता है। अब सहवाग ने क्रिकेट (cricket) को अलविदा कह दिया है लेकिन अब उनके बेटे आर्यवीर (Aryaveer) धमाल मचाने को तैयार हो गए हैं। सहवाग के बड़े बेटे आर्यवीर को दिल्ली की टीम में मौका मिला है।

मथुरा में हिंदू-मुस्लिम आमने-सामने, लगाई गई पैरामिलिट्री….

आर्यवीर विजय मर्चेंट ट्रॉफी, अंडर-16 टूर्नामेंट में दिल्ली के स्क्वाड में शामिल किए गए हैं। आर्यवीर दाएँ हाथ के बल्लेबाज हैं और उनका अंदाज बिल्कुल अपने पिता की तरह है। सोशल मीडिया (social media) पर आर्यवीर का एक वीडियो है जिसमें वो गेंदबाजों के खिलाफ ताबड़तोड़ अंदाज में हवाई शॉट्स खेलते दिख रहे हैं। स्पिनर्स (spinners) के खिलाफ उनके पिता भी आक्रामक बल्लेबाजी करते थे और आर्यवीर का अंदाज भी वैसा ही है। बता दें विजय मर्चेंट ट्रॉफी (Vijay merchant trophy) में दिल्ली (Delhi) ने बिहार (Bihar) के खिलाफ आर्यवीर सहवाग को मौका नहीं दिया।

वो प्लेइंग इलेवन (playing 11) में नहीं चुने गए। हालांकि इस मैच में दिल्ली की टीम की बल्लेबाजी कमाल रही। ओपनर सार्थक रे ने 104 गेंदों में 128 रनों की पारी खेली। सचिन ने नाबाद शतक (century) ठोका। प्रणव ने भी हाफसेंचुरी (half century) जड़ी। सहवाग के बेटे से पहले कई दिग्गज खिलाड़ियों के बेटे अपनी किस्मत क्रिकेट के मैदान में आज़मा रहे हैं। सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) भी मेहनत कर रहे हैं और वो मुंबई (Mumbai) के बाद अब गोवा (Goa) की टीम से खेल रहे हैं।

समस्या खत्म करने के लिए सद्भाव जरूरीः प्रो. नरेश चंद्र गौतम….

साथ ही वो मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के स्क्वाड का हिस्सा भी हैं। संजय बांगर (Sanjay Bangar), नयन मोंगिया (Nayan Mongia), राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के बेटे भी क्रिकेट खेलते हैं। आर्यवीर ने अभी अपने क्रिकेट करियर का आगाज ही किया है उम्मीद है कि वो अच्छी ताबड़तोड़ पारियाँ खेल जल्द ऊपर के लेवल पर खेलें और एक दिन अपने पिता की तरह टीम इंडिया (team India) को जीत दिलाएँ। देखना ये है कि उन्हें दिल्ली की प्लेइंग इलेवन में कब मौका मिलता है।

यूपी में बनेंगे 546 पुल, जानें आपके शहर में कितने ब्रिज बनेंगे….

Leave A Reply

Your email address will not be published.