सनसनीखेज मर्डर का जंगल में खुला राज….
अमरोहा : यूपी के अमरोहा में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक शख्स ने अपनी पत्नी की हत्या इसलिए कर दी कि उसने शारीरिक संबंध बनाने से इनकार कर दिया था। इतना ही नहीं बेरहम पति ने पत्नी के शव को बोरे में भरकर जंगल में फेंक दिया। बीते 5 दिसंबर की सुबह अनवर ने अपनी पत्नी रुखसार से संबंध बनाएं, थोड़ी देर बाद जब अनवर ने पत्नी से दोबारा संबंध बनाने को कहा तो उसने मना कर दिया। इसे लेकर दोनों के बीच कहासुनी शुरू हो गई। इस पर गुस्साए अनवर ने रुखसार का गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया। इतना ही नहीं अनवर ने रुखसार के बाल आदि भी काट दिए थे, ताकि शव मिलने पर पहचान न हो सके. पुलिस को शक न हो इसके लिए अनवर ने नगर कोतवाली में पत्नी की गुमशुदगी भी दर्ज करा दी। उधर, ग्रामीणों ने बोरे में शव देखकर पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था और जांच शुरू कर दी।
यूपी मेधावी छात्र योजना में 5वीं-12वीं तक के छात्रों को मिलती है 22 हजार रुपये की मदद…..
अनवर ने स्वीकार किया रुखसार शारीरिक संबंध बनाने से इनकार कर रही थी, जिस पर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। अनवर ने बताया कि शव को ठिकाने लगाने में उसने अपने भाई दानिश की मदद ली थी। पुलिस ने अनवर के भाई दानिश को भी गिरफ्तार कर लिया। लेकिन पुलिस ने ऐसे महिलाओं का ब्योरा एकत्रित किया जिसकी गुमशुदगी दर्ज थी। इसके आद रुखसार की तस्वीरों से शव की पहचान की गई। पुलिस ने अनवर और दानिश को गिरफ्तार कर लिया है।
बेरहम बहू ने बुजुर्ग सास को सड़क पर गिराकर की पिटाई और बाल नोंचे….