ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

यूपी मेधावी छात्र योजना में 5वीं-12वीं तक के छात्रों को मिलती है 22 हजार रुपये की मदद…..

0

उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश सरकार प्रतिभावान छात्रों के लिए कई फेलोशिप स्कीम चलाती है। इनमें से एक यूपी मेधावी छात्र योजना भी है। यूपी मेधावी छात्र पुरस्कार योजना के तहत 10वीं और 12वीं पास प्रतिभाशाली छात्रों को प्रोत्साहन के लिए स्कॉलरशिप दी जाती है। मेधावी स्टूडेंट को 22,000 रुपये की सहायता मिलती है। मेधावी छात्र पुरस्कार योजना के तहत आर्थिक तौर पर पिछड़े और कमजोर वर्ग के छात्रों को उत्तर प्रदेश सरकार मदद देती है। समय पर काम हो जाए, इसके लिए छात्र अपने शैक्षिक दस्तावेज, निवास प्रमाणपत्र, फोटो जैसे जरूरी कागजात साथ ही ले जाएं। छात्र का स्थायी आवास प्रमाणपत्र, लेबर विभाग में पंजीकृत श्रमिक कार्ड, मार्कशीट जरूरी हैं। स्कीम के तहत 10 हजार से लेकर 22 हजार रुपये तक की धनराशि छात्र को आईटीआई (ITI), पॉलीटेक्निक (Polytechnic) या अन्य पेशेवर पाठ्यक्रमों के लिए दी जाती है।

बेरहम बहू ने बुजुर्ग सास को सड़क पर गिराकर की पिटाई और बाल नोंचे….

इसमें वो सभी रजिस्टर्ड श्रमिकों के पुत्र या पुत्री पात्र होंगे। बेटे या बेटी ने कक्षा 5 से 8 तक 70 फीसदी या उससे ज्यादा अंकों और क्लास 9 से 12 तक न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ परीक्षा उत्तीर्ण की हो। क्लास 8 में जिनके अंक 70 फीसदी हैं, उन्हें 5000 रुपये लड़के को और लड़कियों को 5500 रुपये दो किस्तों में मिलते हैं। क्लास 9 और 10 में 60 प्रतिशत या उससे अधिक अंकों से पास अभ्यर्थियों में लड़के को 5000 रुपये और 5500 रुपये बेटियों को दो किस्तों में दिए जाएंगे।

Indian Council Of Medical Research पर हुआ साइबर अटैक, हांगकांग ने की हिमाकत….

Leave A Reply

Your email address will not be published.