ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

दुल्हन ने निकाली बारात,यूपी में हुई अनोखी शादी….

0

संतकबीरनगर: यूपी के संतकबीरनगर में अनोखी शादी का मामला सामने आया है। इस शादी में दुल्हन खुद बारात निकालकर मंडप तक पहुंची। जिले की एक बेटी ने अपने माता-पिता के अरमान को पूरा करने के लिए बेटों की तरह खुद अपनी बारात निकाली। बैंड बाजे की धुन पर नाचते-गाते हुए दुल्हन विवाह के लिए पहुंची। आपको बता दें कि जिले के कटबंध गांव के मूल निवासी और बरदहिया मुहल्‍ले में रहने वाले अखिलेश सिंह भारतीय जीवन बीमा निगम में सलाहकार हैं। उनकी पत्‍नी सुभद्रा सिंह परिषदीय विद्यालय में शिक्षिका है। उनकी केवल दो पुत्रियां हैं, बड़ी बेटी पूजा सिंह एमबीए करके हैदराबाद में अमेजन कम्‍पनी में काम करती हैं। उनकी इच्छा थी कि जैसे शादी में बेटों की बारात निकलती है वैसे ही बेटी की भी बारात निकले। बड़ी बेटी पूजा की शादी नोएडा स्थित निजी कम्‍पनी में इंजीनियर भानु प्रताप सिंह के साथ तय हुई।

शिवपाल यादव के सिपहसालारों को नगर निकाय चुनाव में उतारेगी सपा….

पूजा ने अपने माता-पिता की इच्छा को एक बेटे की तरह पूरा करते हुए धूमधाम से रॉयल बग्गी में सवार होकर दुल्हन बनकर नाचते गाते हुए खुद अपनी बारात निकाली। वहीं, इस मामले में पूजा के माता-पिता बेटी के खुद की बारात निकालने को बेटा-बेटी में समानता से जोड़कर देख रहे है। उनका कहना है समाज को बेटे बेटियों में कोई भेद नही करना चाहिए। बेटी की इस पहल से समाज मे एक अच्छा सन्देश जाएगा।

जनसंचार विभाग के शोधार्थी अमित मिश्रा को मिला आईसीएसएसआर फेलोशिप…..

Leave A Reply

Your email address will not be published.