ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

केंद्र सरकार का बड़ा खुलासा, AIIMS का सर्वर हैक करने के पीछे चीन की ही थी नापाक कोशिश….

0

दिल्ली। देश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल AIIMS का सर्वर हैक (server hack) करने के पीछे भी चीन (China) की ही नापाक साजिश थी। केंद्रीय परिवार कल्याण एवं स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Ministry of Family Welfare and Health) के एक सीनियर अधिकारी ने यह बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कहा है कि एफ़आईआर (FIR) के मुताबिक, यह साइबर हमला (cyber attack) चीन की ओर से हुआ था। हैकर्स (hackers) ने 100 सर्वर में पाँच को हैक कर लिया था। हालांकि इन पाँचों सर्वर से डाटा (data) को निकाल लिया गया है।

स्कूल‌ जाती बच्ची पर बदमाशों ने फेंका एसिड, पीड़िता की हालत गंभीर….

सबसे पहले 23 नवंबर को सिस्टम में गड़बड़ी हुई और दो दिन बाद दिल्ली पुलिस (Delhi police) की इंटेलिजेंस फ्यूज़न एंड स्ट्रैटेजिक ऑपरेशंस (IFSO) (Intelligence Fusion and Strategic Operations) यूनिट ने जबरन वसूली (Extortion) और साइबर आतंकवाद का मामला दर्ज किया। हालांकि, पुलिस ने इन खबरों का खंडन किया है कि हैकर्स ने सिस्टम को रिस्टोर (system restore) करने के लिए फिरौती के तौर पर क्रिप्टोकरेंसी (crypto currency) में 200 करोड़ रुपए माँगे। एम्स में अपॉइंटमेंट से लेकर बिलिंग व मरीजों और विभागों के बीच रिपोर्ट शेयर करने तक लगभग सभी सेवाएँ ऑनलाइन हैं, जोकि कि पूरी तरह से प्रभावित हो गई थीं।

इसके लिए अतिरिक्त कर्मचारियों को तैनात किया गया क्योंकि अस्पताल को मैनुअल मोड (manual mode) में चलाया जा सके। मरीजों का डेटा हैकर्स के निशाने पर रहा। हर साल, टॉप नेता, नौकरशाह (bureaucrat) और जज (judge) सहित लगभग 38 लाख मरीज एम्स में इलाज (treatment) करवाते हैं। आईटी इमरजेंसी टीमों (IT emergency teams) के अलावा शीर्ष ख़ुफिया और आतंकवाद विरोधी एजेंसियों (intelligence and counter-terrorism agencies) ने मामले पर काम किया क्योंकि सभी 5,000 से अधिक कंप्यूटर और सर्वर स्कैन (server scan) किया गया।

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल ChatGPT को लेकर तेज हुई चर्चा, गूगल को दे रहा टक्कर….

Leave A Reply

Your email address will not be published.