ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल ChatGPT को लेकर तेज हुई चर्चा, गूगल को दे रहा टक्कर….

0

पिछले कुछ समय से ChatGPT को लेकर चर्चाएँ चल रही हैं। बता दें कि ये एक आर्टिफियल इंटेलीजेंस टूल (Artificial intelligence Tool) है जिसे Open AI ने तैयार किया था।‌ याद दिला दें कि 2015 में ओपन एआई को एलन मस्क (Elon Musk) ने को-फाउंड (Co-found) किया था लेकिन बाद में मस्क इस प्रोजेक्ट से अलग हो गए थे।

क्या है चैट जीपीटी..? जिसे लेकर ऐसा कहा जा रहा है कि ये टूल गूगल (Google) को टक्कर दे सकता है, आइए जानते हैं। ChatGPT को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि ये टूल बिना इंटरनेट (internet) की मदद के भी लोगों के हर सवाल का जवाब देने में सक्षम है।‌ यही नहीं, इस टूल को लेकर कहा जा रहा है कि ये टूल ना केवल गूगल असिस्टेंट (Google assistant) और एप्पल सिरी (apple siri) की तुलना काफी सटीक रिजल्ट देता है बल्कि इंसानों की तरह जवाब भी देगा। ये टूल ना केवल AI बल्कि मशीन लर्निंग (machine learning) का भी इस्तेमाल करता है। गूगल को टक्कर देने आया यह सॉफ्टवेयर (software) आपके द्वारा पूछे गए सवालों का स्पष्ट तरीके से जवाब देता है, हैरान कर देने वाली बात तो यह है कि केवल 6 ही दिनों में 10 लाख यूज़र्स (users) इससे जुड़े हैं।

पटना में CTET-BTET अभ्यर्थियों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज….

क्या है GPT का मतलब..?

आइए आप लोगों को Chat GPT में इस्तेमाल हुई जीपीटी टर्म (GPT term) का मतलब समझाते हैं। इसका मतलब है Generative Pre trained transformer। ये एक ऐसा टूल है जो ना केवल आपकी भाषा (language) को समझने का हुनर रखता है बल्कि इंसानों की तरह ही जवाब भी देता है। लिंक्डइन (LinkedIn) पर मिलिंद खांडेकर (Milind Khandekar) नाम के इस शख़्स ने हिंदी में ChatGPT से कई सवाल पूछे हैं, देखिए आखिर इस टूल ने पूछे गए सवालों के क्या जवाब दिए हैं।

ChatGPT क्या-क्या कर सकता है..?

नोएडा में अब कुत्ता-बिल्ली पालने के लिए मालिकों को कराना होगा रजिस्ट्रेशन….

ऐसा कहा जा रहा है कि ये टूल कंप्यूटर कोड (computer code) बना सकेगा और इस टूल को वकीलों और टीचरों आदि के विकल्प के रूप में देखा जा रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.