ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार को आज मिली जान से मारने की धमकी….

0

मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (Rashtrawadi Congress Party) के अध्यक्ष शरद पवार (Sharad Pawar) को आज (13 दिसंबर, मंगलवार) जान से मारने की धमकी (Threats to kill) मिली है। जानकारी के मुताबिक, एक अज्ञात शख़्स (unknown person) ने पवार के घर सिल्वर ओक (silver oak) पर फोन कर पवार को मारने की धमकी दी और कहा कि वो मुंबई (Mumbai) आकार देसी कट्टे (desi katta) से उन्हें जान से मार देगा।

बहन को विदाकर भाई ने किया सुसाइड….

सूत्रों ने बताया की फोन करने वाले शख़्स ने हिंदी में धमकी दी। शरद पवार के बंगले पर पोस्टेड पुलिस ऑपरेटर (police operator) की शिकायत पर गामदेवी पुलिस (Gamdevi police) ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। कल ही एनसीपी (NCP) प्रमुख पवार का जन्म दिन था और आज जान से मारने की धमकी मिलने से खलबली मच गई है। पुलिस ने मामले को काफी गंभीरता से लिया है। धमकी भरा फोन करने वाले शख़्स की पहचान (identity) भी हो गई है। धमकी देने वाला शख़्स बिहार (Bihar) का रहने वाला बताया जा रहा है।

दुल्हन ने निकाली बारात,यूपी में हुई अनोखी शादी….

Leave A Reply

Your email address will not be published.