नोएडा में अब कुत्ता-बिल्ली पालने के लिए मालिकों को कराना होगा रजिस्ट्रेशन….
नोएडा। नोएडा (Noida) में कुत्ता-बिल्ली पालने के लिए मालिकों को अब हर हाल में उनका रजिस्ट्रेशन (registration) करवाना होगा। इसके लिए उन्हें हर साल 500 रुपये देने होंगे। अगर वे नियमों का पालन नहीं करते हैं तो उनपर जुर्माना (fine) भी लगाया जाएगा। ये निर्देश नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) के हैं। प्राधिकरण ने अपनी नई डॉग पॉलिसी (dog policy) में कुत्ता-बिल्ली पालने को लेकर कई नियम तय किए हैं।
पुलिस कस्टडी में हुई युवक की मौत पर मचा बवाल, कई जिले की फोर्स तैनात….
इस पॉलिसी में टीकाकरण (vaccination), शेल्टर होम (shelter home), फीडिंग प्वाइंटर (feeding pointer) और पालतु जानवरों (pet animals) के नसबंदी (Vasectomy) की भी बात कही गई है। अधिकारियों ने बताया है कि नियमों की अवहलेना करने पर 500 से दस हज़ार रुपये तक जुर्माना लगाया जाएगा। बताया गया है कि पालतु कुत्तों को मालिक अगर घर से बाहर घुमाने लेकर जाते हैं, तो उनके गले में पट्टे (neck strap) का होना अनिवार्य है। प्राधिकरण ने एनिमल वेलफेयर बोर्ड ऑफ इंडिया (एडब्ल्यूबीआई) (Animal welfare board of India) की ओर से जारी गाइडलाइन का पालन करने की बात कही गई है।
पहले कुछ घर मालिक अपने कुत्तों को अकेले ही घर के बाहर छोड़ देते थे। अब ऐसा करने पर उनपर जुर्माना लग सकता है। अगर पालतू कुत्ता सार्वजनिक जगह पर शौच कर देता है तो उसकी सफाई की जिम्मेदारी मालिक पर होगी। अगर किसी ने कुत्ते को लावारिस हालत में भटकने के लिए छोड़ दिया तो उस पर सख़्त कार्रवाई की जाएगी। अगर कुत्ता मर जाता है तो इसकी भी जानकारी मालिक को देनी होगी। मालिक ऐप के जरिए इसे अपडेट कर सकते हैं। कुत्तों का पंजीकरण ऑनलाइन (registration online) भी कर सकेंगे। इसके लिए लोगों को 500 रुपये देने होंगे।
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार को आज मिली जान से मारने की धमकी….
प्राधीकरण के अधिकारियों के मुताबिक, अगर पालतू कुत्ता किसी पर हमला करता है तो उसका मालिक ज़ख्मी व्यक्ति का इलाज (treatment) करवाएगा। साथ ही 10 हज़ार रुपये भी उसे देने होंगे। सार्वजनिक स्थान पर खुला छोड़ने पर 100 रुपये से लेकर 300 रुपये तक जुर्माना लगाया जाएगा। प्राधिकरण के अधिकारियों ने कहा कि अगर कुत्तों के रजिस्ट्रेशन में मालिक देरी करते हैं तो उनपर लेट फाइन भी लगेगा। बता दें कि हाल ही में नोएडा में कुत्तों के हमले की कई खबरें सामने आई हैं। इसके बाद से लोगों ने इनके लिए एक पॉलिसी बनाने की माँग की थी। जिसके बाद नोएडा प्राधिकरण ने यह निर्णय लिया है।