ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

पटना में CTET-BTET अभ्यर्थियों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज….

0

पटना। पटना में CTET-BTET अभ्यर्थियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। नियोजन (planning) की माँग को लेकर सड़क पर उतरे शिक्षक अभ्यर्थियों को पहले पुलिस ने काफी समझाने बुझाने की कोशिश की। इसके बाद भी जब CTET-BTET अभ्यर्थी नहीं माने तो पुलिस ने उनपर लाठीचार्ज (lathi charge) कर दिया। पुलिस (police) ने अभ्यर्थियों की भीड़ को तितर-बितर करने के लिए वाटर कैनन (water canon) का भी इस्तेमाल किया। शिक्षक अभ्यर्थी नियोजन की माँग को लेकर डाकबंगला चौराहे पर प्रदर्शन कर रहे थे। दरअसल मंगलवार की सुबह से ही शिक्षक अभ्यर्थी सातवें चरण के शिक्षक नियोजन की माँग को लेकर राजधानी पटना (Patna) की सड़कों पर विरोध प्रदर्शन (Protest) कर रहे थे। इसके बाद पुलिस ने उन्हें डाकबंगला चौराहे से हटाने के लिए जमकर लाठियाँ भांजी।

नोएडा में अब कुत्ता-बिल्ली पालने के लिए मालिकों को कराना होगा रजिस्ट्रेशन….

पटना की सड़कों पर नौकरी बहाली (job reinstatement) की माँग लेकर उतरे अभ्यर्थियों का कहना है कि सरकार (government) सिर्फ उन्हें आश्वासन दे रही है। उनका नियोजन नहीं किया जा रहा है। तीन महीने पहले भी नौकरी की माँग को लेकर पटना की सड़क पर उतरे शिक्षक अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज किया गया था। तब तिरंगा (Tiranga) लिये शिक्षक अभ्यर्थी पर पटना के एडीएम (ADM) (लॉ एंड ऑर्डर) केके सिंह ने ताबड़तोड़ लाठियाँ भांजी थीं। इस दौरान उन्होंने तिरंगे का भी सम्मान नहीं किया था। बाद में जब मामले ने तूल पकड़ा तो जाँच (investigation) की बात कही गई फिर उन्हें संस्पेड (suspend) कर दिया गया।

वहीं शिक्षक अभ्यर्थियों पर हुए लाठीचार्ज की बीजेपी (BJP) ने कड़ी निंदा की है, बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद (BJP spokesperson Nikhil Anand) ने ट्वीट (tweet) कर कहा है कि बिहार सरकार (Bihar government) का शिक्षा-शिक्षक विरोधी चेहरा उजागर हो गया। रोजगार (employment) के नाम पर छात्र- नौजवानों को ठगने का असली चेहरा उजागर हो गया है। सातवें चरण प्राथमिक विज्ञप्ति (Phase VII Primary Release) की माँग कर रहे सीटेट-बीटेट उत्तीर्ण शिक्षक अभ्यर्थियों पर पटना-प्रशासन (Patna Administration) की पिटाई निंदनीय (reprehensible) एवं शर्मनाक (embarrassing) है।

पुलिस कस्टडी में हुई युवक की मौत पर मचा बवाल, कई जिले की फोर्स तैनात….

Leave A Reply

Your email address will not be published.