स्कूल जाती बच्ची पर बदमाशों ने फेंका एसिड, पीड़िता की हालत गंभीर….
दिल्ली। राजधानी दिल्ली (Delhi) के मोहन गार्डन (Mohan Garden) इलाके में गुरुवार सुबह स्कूल जाती एक लड़की पर 2 बदमाशों (punks) ने एसिड फेंक (acid attack) दिया। ये लड़की 12वीं कक्षा की छात्रा है, जो अपनी छोटी बहन के साथ सुबह साढ़े 7 बजे घर से स्कूल जाने के लिए निकली थी। घटना (incident) का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दिखाई दे रहा है कि 17 वर्षीय छात्रा जैसे ही अपने घर से थोड़ा आगे बढ़ी तभी बाइक सवार 2 लोगों ने उसके चेहरे पर एसिड फेंक दिया।
घटना (accident) के बाद छात्रा की छोटी बहन दौड़ते हुए घर पहुँची और उसने परिवार को इस पूरे घटनाक्रम के बारे में बताया। पीड़ित लड़की को आनन-फानन में इलाके के ही एक अस्पताल (private hospital) ले जाया गया, जहाँ पर गंभीर हालत देखते हुए छात्रा को सफदरजंग अस्पताल (Safdarjung hospital) रेफ़र कर दिया गया। घटना के बारे में बात करते हुए छात्रा की माँ ने बताया कि जब ये सब हुआ तब वो घर में ही थीं। उनकी छोटी बेटी जो पीड़ित छात्रा के साथ थी वो भागते हुए घर आई और पापा के बारे में पूछने लगी।
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल ChatGPT को लेकर तेज हुई चर्चा, गूगल को दे रहा टक्कर….
वो इतनी सहमी हुई थी कि कुछ बता भी नहीं पा रही थी। उसने अपने पापा का हाथ पकड़ा और बाहर लेकर चली गई। पीड़ित छात्रा की माँ ने बताया कि छोटी बेटी ने ही उन्हें पूरे घटनाक्रम (events) के बारे में बताया। उनका कहना है कि उनकी बेटी फिलहाल आईसीयू (ICU) में है और वो अपनी आँखें तक नहीं खोल पा रही है। वहीं पीड़िता के पिता ने कहा, “मेरी छोटी बेटी भागते हुए घर पर आई और उसने बताया कि 2 लड़के दीदी पर एसिड डालकर चले गए। उनके चेहरे भी ढके हुए थे इसलिए कुछ पता नहीं चल पा रहा है। उसकी (पीड़िता) हालत अभी बहुत खराब है, उसके दोनों आँखों में एसिड चला गया है।”
इस घटना के बाद पुलिस (police) फौरन हरकत में आई और सीसीटीवी (CCTV) खंगाले गए, जिसके बाद एक शख़्स को हिरासत (custody) में लिया गया है। जबकि दूसरे की तलाश (search) की जा रही है। फिलहाल पुलिस ये पता कर रही है कि आखिर इस घटना के पीछे की असली वजह क्या है..? डीसीपी द्वारका एम हर्षवर्धन (DCP Dwarika M Harshvardhan) ने बताया, “जिस छात्रा पर एसिड फेंका गया, वो फिलहाल अस्पताल में है और वो 8 प्रतिशत जल गई है। फिलहाल छात्रा खतरे के बाहर है। पुलिस ने टीम गठित कर दी है और मामले की पड़ताल (investigation) की जा रही है।”