पुलिस कस्टडी में हुई युवक की मौत पर मचा बवाल, कई जिले की फोर्स तैनात….
कानपुर देहात। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कानपुर देहात जिले (Kanpur Dehat district) में पुलिस कस्टडी (police custody) में युवक की मौत (death) की घटना से इलाके में तनाव फैल गया है। बवाल की आंशका के चलते इटावा (Etawah), कानपुर (Kanpur), औरैया (Auraiyya) और कन्नौज (Kannauj) आदि जगहों की पुलिस (police) और पीएसी (PAC) कानपुर देहात पहुँच गई है। जिले की पुलिस फोर्स (police force) भी तैनात की गई है।
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार को आज मिली जान से मारने की धमकी….
घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी (SP) ने शिवली कोतवाल राजेश सिंह, SOG प्रभारी प्रशांत गौतम, मैथा चौकी प्रभारी ज्ञान पांडेय और SOG टीम समेत 9 पुलिसकर्मियों को निलंबित (suspend) कर दिया है। वहीं राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला (Minister of State Pratibha Shukla) ने भी मौके पर पहुँचकर घटना की जानकारी ली। बता दें, शिवली थाना क्षेत्र के सरैया गाँव में इसी महीने छह दिसंबर को चंद्रभान सिंह नाम के व्यापारी (merchant) से लूट (booty) हो गई थी। चंद्रभान मैथा बाजार में अपनी दुकान बंद कर लौट रहा था, तभी पीछे से आए बाइक सवार 6 बदमाशों (punks) ने जेवरात समेत करीब साढ़े 4 लाख रुपए लूट लिए थे। विरोध पर चंद्रभान को पीटा भी था। घटना के खुलासे के लिए कोतवाली शिवली और एसओजी (SOG) समेत 4 टीमें बनाई गई थीं।
बहन को विदाकर भाई ने किया सुसाइड….
इसी बीच, सोमवार को पुलिस ने चंद्रभान के रिश्ते में लगने वाले भतीजे बलवंत समेत 5 लोगों को पूछताछ (inquiry) के लिए उठाया था। पुलिस कस्टडी में लेने के कुछ ही घंटे बाद ही बलवंत की तबीयत बिगड़ गई। आनन-फानन में पुलिस उसे जिला अस्पताल (district hospital) लेकर आई, लेकिन यहाँ डॉक्टरों (doctors) ने उसे मृत घोषित (pronounced dead) कर दिया। पुलिस परिजनों को सूचना देकर शव (dead body) पोस्मार्टम हाउस (postmortem house) लेकर पहुँची। घटना की जानकारी होने पर परिजन अस्पताल पहुँच गए। परिजन हंगामा करते हुए पोस्टमार्टम हाउस पहुँचे। परिजन बलवंत का शव लेकर वहाँ से भाग निकले।
इस दौरान परिजनों की पुलिस से झड़प भी हो गई। मृतक बलवंत के बड़े भाई सचिन ने पुलिस पर बलवंत को पीट-पीटकर मारने का आरोप (allegation) लगाया। वहीं एसपी ने शिवली कोतवाल राजेश सिंह, SOG प्रभारी प्रशांत गौतम, मैथा चौकी प्रभारी ज्ञान पांडेय और SOG टीम समेत 9 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। पुलिस कस्टडी में युवक की मौत के बाद गाँव में तनाव को देखते हुए इटावा, कानपुर, औरैया, कन्नौज आदि जगहों की पुलिस और पीएसी शिवली में तैनात की गई है। जिले की पुलिस फोर्स भी तैनात की गई है।