पीडीएमएस पब्लिक स्कूल छत्तरपुर,अहिरौली में लगी विज्ञान प्रदर्शनी, बच्चों ने किया प्रतिभाग तो प्रोफेसर जेपी सिंह ने बढ़ाया बच्चों का हौसला
बरदह,आज़मगढ़- आज का भारत युवा भारत है यहां नई सोच, मेधा, तकनीक और अनुसंधान के दम पर हम विश्वगुरु की संकल्पना कर रहे आज जहां रोजगार की उपलब्धता और जनसंख्या का समानुपात भिन्न है वहीं आधुनिक युवा पीढ़ी की सोच विज्ञान पर आधारित है. हमें सदैव अपने गुरुजनों और अभिभावकों का स्नेह प्राप्त कर नित नवाचार करने का प्रयत्न करते रहना चाहिए।
उक्त बातें तिलकधारी महाविद्यालय, जौनपुर के प्रोफेसर जेपी सिंह ने बरदह स्थित एक निजी विद्यालय विज्ञान प्रदर्शनी के दौरान कही। विद्यालय के प्रबंधक जशवंत सिंह शिब्ली ने बच्चों के द्वारा बनाये गए जेसीबी, विंड एनर्जी, वलकैनो, हॉस्पिटल इत्यादि जैसी बेहतरीन विज्ञान प्रदर्शनी का अवलोकन कर उन्हें ढ़ेरों शुभकामनाएं दी ।
कार्यक्रम के अंत मे पीडीएमएस पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य अतुल शर्मा ने सभी अतिथियों और बच्चों का आभार व्यक्त कर उन्हें धन्यवाद किया. शानदार प्रदर्शनी में मनमोहक प्रोजेक्ट बनाने वाली टीम भूमि राय, श्रुति विश्वकर्मा, प्रियांशु,मानसी को हर किसी ने जमकर सराहा। कार्यक्रम में विशेष रूप से संचालक धनन्जय राय, कृष्णवतार, संजीव ,ओमप्रकाश, अजय सिंह, संजय इत्यादि उपस्थित रहे।