इलाहाबाद विश्वविद्यालय में छात्रों व सुरक्षाकर्मियों के बीच हुई भीषण भिड़ंत, फूंकी गई बाइक….
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के इलाहाबाद विश्वविद्यालय (Allahabad University) परिसर में सोमवार शाम प्रवेश (admission) को लेकर हुए विवाद (controversy) के बाद छात्र और सुरक्षाकर्मी आपस में भिड़ गए। इसके बाद छात्रों ने पुलिसकर्मियों पर पथराव (stone pelting) किया। वहीं बाइक में भी आग लगा दी गई। दोनों पक्षों ने दावा किया है कि इस हमले (Attack) में कई लोग घायल (injured) हुए हैं। एक अधिकारी ने संवाददाताओं (reporters) से कहा कि स्थिति अब नियंत्रण में है और पुलिस (police) छात्रों से बात कर रही है। बताया जाता है कि विश्वविद्यालय में फीस वृद्धि (fee hike) के खिलाफ महीनों से चल रहे विरोध प्रदर्शन (Protest) का हिस्सा रहा एक छात्र परिसर में एक बैंक (bank) जाना चाहता था। लेकिन गार्ड ने उसे अंदर नहीं जाने दिया। इसी बात को लेकर कहासुनी हुई और मारपीट के साथ पथराव हुए। छात्र नेता अजय यादव सम्राट प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व कर रहे हैं। पिछले महीने भी छात्रों ने कार्यालय (Office) से निकलने के बाद अपनी कार की ओर बढ़ रही कुलपति संगीता श्रीवास्तव का घेराव (encirclement) किया था।
नहीं रहे भारत-पाकिस्तान युद्ध के हीरो भैरों सिंह राठौड़, जोधपुर में हुआ निधन….