नहीं रहे भारत-पाकिस्तान युद्ध के हीरो भैरों सिंह राठौड़, जोधपुर में हुआ निधन….
जोधपुर। भारत-पाकिस्तान युद्ध (India Pakistan war) के हीरो रहे भैरों सिंह राठौड़ (Bhairon Singh Rathore) का जोधपुर (Jodhpur) में निधन (death) हो गया है। भैरों सिंह 1987 में बीएसएफ (BSF) से सेवानिवृत्त (retired) हुए थे और इन्हें स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के कारण हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था। राठौर 1971 युद्ध के वेटरन हैं जो उस दौरान लोंगेवाला पर तैनात थे और वहाँ असाधारण पराक्रम दिखाया था। भैरो सिंह को सेना मेडल से सम्मानित किया गया था। बीएसएफ ने इनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा, “बीएसएफ उनकी साहस और कर्तव्य के प्रति समर्पण को सलाम करता है। प्रहरी परिवार इस कठिन समय में उनके परिवार के साथ खड़ा है।” राठौड़ को 1972 में सेना पदक (army medal) के अलावा कई अन्य सैन्य सम्मानों और असैन्य पुरस्कारों (civilian awards) से भी सम्मानित किया गया।
आरोपियों को परेशान करने के लिए औजार के रुप में हरगिज़ न हो कानून का इस्तेमाल : सुप्रीम कोर्ट….
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने पिछले साल दिसंबर में जैसलमेर (Jaisalmer) में राठौड़ से मुलाकात की थी, जब वह बीएसएफ के स्थापना दिवस समारोह के लिए सीमावर्ती शहर गए थे। कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने भी राठौड़ को फोन किया था। पीएम ने उनसे कहा था कि 1971 के युद्ध में उनके योगदान के लिए राष्ट्र ऋणी है और देश उनके जल्द ठीक होने के लिए प्रार्थना कर रहा है। वर्ष 1997 में रिलीज हुई फिल्म बॉर्डर (border movie) में भैरों सिंह राठौड़ की भूमिका सुनील शेट्टी (Sunil Shetty) ने निभाई थी। फिल्म में तो भैरों सिंह (शेट्टी) शहीद (Martyr) हो गए थे लेकिन असली बीएसएफ जवान और उसकी हिम्मत (Courage), शौर्य (Shaurya) और बहादुरी (bravery) की विरासत (Inheritance) जीवित है।
सुनील शेट्टी ने भी उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा, “रेस्ट इन पावर नाइक भैरों सिंह जी। परिवार के प्रति हार्दिक संवेदनाएँ।” बता दें कि राठौड़ को थार रेगिस्तान (Thar Desert) में लोंगेवाला चौकी पर तैनात किया गया था, जो बीएसएफ की एक छोटी टुकड़ी की कमान संभाल रहे थे, जिसके साथ सेना की 23 पंजाब रेजिमेंट की एक कंपनी थी। यह उन जांबाज़ जवानों (brave soldiers) की बहादुरी थी जिसने 5 दिसंबर, 1971 को इस स्थान पर एक हमलावर पाकिस्तानी ब्रिगेड (Pakistani Brigade) और टैंक रेजिमेंट (tank regiment) को ध्वस्त कर दिया था।
मदरसों में आपत्तिजनक साहित्य के बारे में पढ़ाए जाने पर भड़के MP के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा….