ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

मदरसों में आपत्तिजनक साहित्य के बारे में पढ़ाए जाने पर भड़के MP के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा….

0

मध्यप्रदेश। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Home Minister Narottam Mishra) ने प्रदेश में संचालित मदरसों को लेकर एक बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि मदरसों (madrassas) में पढ़ाए जाने वाले कोर्स और कंटेट की जाँच (investigation) होगी। उनके इस बयान के बाद विवाद (controversy) खड़ा हो गया है। कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद (a Congress MLA Arif Masood) ने कहा कि सरस्वती शिशु मंदिरों (Saraswati Shishu Mandirs) की भी जाँच होनी चाहिए। कोई भी आपत्तिजनक साहित्य (objectionable literature) मदरसों में नहीं पढ़ाई जा रही है। उन्होंने कहा कि सरस्वती शिशु मंदिर में संघ (Federation) की विचारधारा को पढ़ाया जाता है। इसलिए सिर्फ मदरसों की बात न हो, बल्कि सरस्वती शिशु मंदिर की कार्यशैली को भी जाँचा (inquiry) जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि हम मदरसों की जाँच से भाग नहीं रहे। मसूद ने कहा कि नरोत्तम मिश्रा का बयान (statement) राजनीति से प्रेरित (politically motivated) है।

मध्यप्रदेश‌ के 88 वर्षीय बुजुर्ग हुए राहुल गाँधी की यात्रा में शामिल, नौजवानों को इससे मिल रही और भी ऊर्जा….

उनके पास अब केवल यही मुद्दे बचे हैं। बता दें कि नरोत्तम मिश्रा ने रविवार को राजधानी भोपाल (Bhopal) में पत्रकारों (journalists) से बात करते हुए कहा कि प्रदेश के कुछ मदरसों में आपत्तिजनक सामग्री पढ़ाए जाने का मामला उनके संज्ञान में आया है। इसी को ध्यान में रखते हुए प्रदेश में संचालित मदरसों के पाठ्य सामग्री की जाँच होगी। उन्होंने कहा कि इस संबंध में वह डीएम (DM) को जाँच का आदेश देंगे। कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने कहा कि नरोत्तम मिश्रा गलत आरोप (false accusation) लगा रहे हैं। कोई भी आपत्तिजनक साहित्य मदरसों में नहीं पढ़ाई जा रही है। सरस्वती शिशु मंदिर में बच्चों को क्या शिक्षा दी जा रही है, क्या पाठ्यक्रम पढ़ाए जा रहे हैं..? उसे भी देखे जाना बेहद जरूरी है। छात्र अपने मन के हिसाब से कहीं भी शिक्षा ले सकते हैं।

मैं तो कहूँगा कि सबकी जाँच होनी चाहिए। बता दें कि एमपी में 7000 से अधिक मदरसे चल रहे हैं। हाल ही में इनका एक सर्वे (survey) हुआ था, जिसमें पता चला था कि 2000 मदरसों को ही मान्यता प्राप्त है। मंत्री उषा ठाकुर ने कहा था कि अवैध मदरसों (illegal madrassas) को बंद कर दिया जाएगा। वहीं, इस मामले में बीजेपी नेता (BJP leader) जयभान सिंह पवैया ने कहा था कि मदरसों पर बारीकी से नजर रखनी बहुत जरूरी है। मदरसों में अगर आपत्तिजनक गतिविधियाँ (objectionable activities) संचालित होंगी तो उन्हें कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के 18 महीने के महंगाई भत्ते पर लगाई रोक, कर्मचारी परेशान….

Leave A Reply

Your email address will not be published.