चीन में लगातार कोरोना केसों में वृद्धि के चलते बढ़ गई नींबू की माँग, आसमान छू रहे दाम….
बीजिंग। चीन (China) दो साल से भी अधिक समय से कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) से जूझ रहा है। वैक्सीनेशन (Covid Vaccination) और कई तरह के प्रतिबंधों के बाद भी वहाँ लोग कोरोना संक्रमित हो रहे हैं। लोग अपनी इम्यूनिटी (immunity) मजबूत करने के लिए प्राकृतिक उपचारों की ओर रुख कर रहे हैं। ऐसे में चीन में नींबू की माँग (demand for lemon) बहुत बढ़ गई है। नींबू का व्यापार (Business) काफी फलफूल रहा है। सिचुआन के दक्षिण-पश्चिमी प्रांत एन्यू में नींबू का व्यापार करने वाले वेन लगभग 130 एकड़ (53 हेक्टेयर) पर नींबू उगाते हैं, जो चीन में लगभग 70% नींबू पैदा करता है।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बयान पर संसद में बवाल, BJP ने की माफी माँगने की माँग….
उन्होंने कहा कि उनकी बिक्री पिछले सप्ताह के दौरान प्रति दिन 5 या 6 टन से बढ़कर 20 से 30 टन हो गई है। वेन बताते हैं, ‘नींबू की मांग में उछाल बीजिंग (Beijing) और शंघाई (Shanghai) जैसे शहरों से हो रही है। वहां लोग कोरोना महामारी के खिलाफ नवीनतम लड़ाई में अपनी इम्यूनिटी को मजबूत करने के लिए विटामिन सी (Vitamin C) के तौर पर नींबू का इस्तेमाल खूब कर रहे हैं।’ चूंकि सर्दी और फ्लू की दवाएं कम चल रही हैं, लिहाजा लोग अब खुद को ज्यादा इम्यून बनाने के लिए नींबू का इस्तेमाल कर रहे हैं। हालांकि, इस बात के अपर्याप्त सबूत हैं कि विटामिन सी कोविड का इलाज कर सकता है या उसे रोक सकता है।
आपसी कड़वाहट को खत्म करने के लिए गहलोत व पायलट से मिले राहुल गाँधी….