पटियाला हाउस कोर्ट में पेश हुई जैकलीन, कहा विदेश जाने की मिले इजाज़त….
नई दिल्ली। अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandes) और सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekar) दोनों की पटियाला हाउस कोर्ट (Patiala House Court) में पेशी हुई। ईडी (ED) के मुताबिक, सुकेश ने खुद कबूला है कि उसने 57 करोड़ कलेक्ट किए हैं। सुकेश से मोबाइल और कुछ सामान ज़ब्त किया गया है। सुकेश चंद्रशेखर की मुलाकात दीपक रामनानी से यूनिटेक (Unitek) के प्रमोटर संजय चंद्र के ज़रिए हुई। अदिति सिंह से सुकेश ने दीपक रामनानी के ज़रिए लिए 57 करोड़ लिए। शिवेंद्र मोहन सिंह और मलविंदर से भी उसकी मुलाकात हुई। सुकेश ने बताया कि इस अमाउंट से जेल अथॉरिटी (jail authority) को गिफ्ट भेजे गए। बिचौलिए मोहनराज के लिए गाड़ी खरीदी गई। जिसमें Lamborgini जैसी 26 लग्जरी गाडियाँ खरीदीं गईं। डीजी तिहाड़ संदीप गोयल को 5 करोड़ दिए गए।
गणतंत्र दिवस परेड में चयनित स्वयंसेविका का कुलपति ने किया सम्मान….
बी मोहनराज को रियल स्टेट (real estate) में निवेश (Investment) के लिए 9 करोड़ दिए। कोर्ट ने दोनों पक्षों से लिखित दलीलें जमा करने को कहा है। सुकेश चंद्रशेखर और जैकलीन के वकीलों की माँग पर कोर्ट ने ईडी को उन आरोपों पर शॉर्ट नॉट्स देने के कहा है, जिनके सबूत मौजूद हैं। इस मामले में एक अन्य आरोपी पिंकी ईरानी के मोबाइल फोन की फॉरेंसिंक रिपोर्ट (forensic report) अभी तक ना जमा होने का मामला कोर्ट के समक्ष उठाया गया। साथ ही वाइस सैंपल की रिपोर्ट का भी इंतज़ार है। कोर्ट ने GFSU, गुजरात (Gujarat) से रिपोर्ट लेकर अगली सुनवाई से पहले जमा कराने को कहा।
ईडी ने रूल 4(२) के तहत अटैच की गई प्रॉपर्टी को अपने कब्जे में लेने की माँग वाली अप्लिकेशन मूव की और कहा ये सारी कार हैं और प्रोसीड्स ऑफ क्राइम (proceeds of crime) का हिस्सा हैं। इन सभी 26 लग्जरी गाड़ियों को ईडी को सौंपने का आदेश कोर्ट ने दिया है। जैकलीन फर्नांडीज ने 23 दिसंबर से 5 जनवरी तक विदेश (foreign) जाने की अनुमति माँगी है। इस एप्लिकेशन (application) पर कोर्ट ने कहा कि 22 दिसंबर को 12.30 बजे सुनवाई (hearing) होगी। वहीं सुकेश चंद्रशेखर ने पटियाला हाउस कोर्ट में पेशी (appear in court) के बाद कहा मैंने आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) को 60 करोड़ दिए है। अगली सुनवाई 6 जनवरी को होगी।
इलाहाबाद विश्वविद्यालय में छात्रों व सुरक्षाकर्मियों के बीच हुई भीषण भिड़ंत, फूंकी गई बाइक….