ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

भारतीय सेना के लिए इस्तेमाल किए गए आपत्तिजनक शब्द पर भड़कीं स्मृति इरानी, कांग्रेस कर साधा निशाना….

0

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Union Minister Smriti Irani) ने भारतीय सेना (Indian Army) के लिए इस्तेमाल किए गए आपत्तिजनक शब्द और उनके खिलाफ हुए अभद्र टिप्पणी को लेकर कांग्रेस (Congress) पर निशाना साधा है। सेना को लेकर खुद पर हुए आपत्तिजनक कमेंट (offensive comment) पर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, ‘वो कौन सा कल्चर है जिसे गांधी खानदान (Gandhi family) ने कांग्रेस में सर्टिफाइड किया है।’ स्मृति ईरानी ने आगे कहा, ‘भारतीय सेना के ऊपर अभद्र टिप्पणी करना, सेना के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल करना, महिला जनप्रतिनिधि, जो उनके अध्यक्ष को हरा चुकी हो, उनके खिलाफ अभद्र टिप्पणी करना, स्वतंत्रता संग्राम (Freedom Struggle) में शामिल साधारण हिन्दुस्तानियों को गलत शब्द कहना…। ऐसा क्यों है कि कांग्रेस के नेताओं को लगता है कि इस तरह के छोटे शब्दों का इस्तेमाल कर के गांधी खानदान खुश हो जाएगा। स्मृति ईरानी ने कहा, ‘कई गलत टिप्पणी गांधी खानदार की मौजूदगी में दी गई। तो ऐसा क्या है जो गांधी खानदान इस तरह के अभद्र व्यवहार को प्रोत्साहित करता है।

चीन में लगातार कोरोना केसों में वृद्धि के चलते बढ़ गई नींबू की माँग, आसमान छू रहे दाम….

सबसे बड़ा सवाल तो यही है कि क्या आप तभी तरक्की कर सकेंगे जब ऐसे शब्दों का इस्तेमाल करेंगे। अगर कांग्रेस में ऐसा ही है तो यह गांधी खानदान का असली चेहरा है।’ अजय राय (Ajay Rai) ने ये भी दावा किया था कि 2024 के इलेक्शन में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) अमेठी (Amethi) से चुनाव लड़ेंगे। इसपर स्मृति ईरान ने राहुल पर तंज कसते हुए ट्वीट किया, ‘सुना है राहुल गांधी आपने अपने किसी प्रांतीय नेता से अभद्र तरीके से 2024 में अमेठी से लड़ने की घोषणा (announcement) करवाई है। तो क्या आपका अमेठी से लड़ना पक्का समझूँ..? दूसरी सीट पर तो नहीं भागेंगे..? डरेंगे तो नहीं..?’

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बयान पर संसद में बवाल, BJP ने की माफी माँगने की माँग….

Leave A Reply

Your email address will not be published.