ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बयान पर संसद में बवाल, BJP ने की माफी माँगने की माँग….

0

नई दिल्ली। आज संसद (Parliament) के सत्र में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकाअर्जुन खरगे (Congress President Mallikarjun Kharge) के बयान पर संसद में जमकर हंगामा हो रहा है। बीजेपी (BJP) कांग्रेस अध्यक्ष के बयान पर उनसे माफी की माँग कर रही है। हालांकि मल्लिकाअर्जुन खरगे ने अपने बयान पर माफी माँगने से साफ इंकार करते हुए कहा कि मैं अभी भी अपने बयान (statement) पर कायम हूँ। बीते दिन ही कांग्रेस के दिग्गज नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने आज़ादी (Independence) में बीजेपी की भूमिका पर एक बयान दिया था, जो कि अब विवादों में आ गया। नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता खरगे ने कहा कि उन्होंने जो कहा सदन के बाहर कहा। इसके बावजूद सत्ता पक्ष (ruling party) के सांसद लगातार हंगामा कर रहे थे। वो माफी की माँग कर रहे थे। हंगामे की वजह से लोकसभा (Lok Sabha) की कार्यवाही 11.30 तक स्थगित कर दी गई। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल (Union Minister Piyush Goyal) ने खरगे की भाषा अभद्र बताया। अलवर (Alwar) के मालाखेड़ा में सोमवार को हुई जनसभा में कांग्रेस के दिग्गज नेता खरगे ने कहा कि ‘हमने (कांग्रेस पार्टी) ने देश को आजादी दिलाई और देश की एकता के लिए इंदिरा (Indira Gandhi) और राजीव गांधी (Rajeev Gandhi) ने अपनी जान की कुर्बानी दी।

आपसी कड़वाहट को खत्म करने के लिए गहलोत‌ व पायलट से मिले राहुल गाँधी….

उन्होंने बीजेपी से सवाल करते हुए कहा कि हमारे पार्टी के नेताओं ने अपनी जान दी, आपने क्या किया..? आपके घर में कोई देश के लिए कुत्ता तक मरा है..? क्या(किसी ने) कोई कुर्बानी (sacrifice) दी है..?’ इसी के साथ उन्होंने कहा कि बीजेपी अपने आप को बहुत देशभक्त (Patriot) बताती है और हम जब कुछ भी बोलें तो हमें देशद्रोही (terrorist) करार कर देती है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में ऐसी ही स्थिति है, देश का हाल यही हो रहा है। इस दौरान वह बीजेपी पर जमकर बरसे। उनके इसी बयान पर संसद को दोनों सदनों में जमकर हंगामा हो रहा है। एक तरफ जहाँ बीजेपी खरगे के मुद्दे पर विपक्ष पर हमलावर हो रही है। वहीं संसद की अब तक की कार्यवाही में विपक्ष चीन के मुद्दे पर बहस को लेकर सरकार (government) को घेरने में लगी है, जिससे सरकार बचती नजर आ रही है।

पटियाला हाउस कोर्ट में पेश हुई जैकलीन, कहा विदेश जाने की मिले इजाज़त….

Leave A Reply

Your email address will not be published.