ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

एलन मस्क ने खुद किया कंफर्म, Twitter के CEO पद से देंगे इस्तीफ़ा….

0

दुनियां के दूसरे सबसे अमीर शख़्स ट्विटर के सीईओ एलन मस्क (CEO of Twitter Elon Musk) अपना पद छोड़ रहे हैं। मस्क ने कहा कि वह रिप्लेसमेंट (replacement) की तलाश कर रहे हैं, जैसे ही वो ख़त्म होती है वो इस पद को छोड़ देंगे। मस्क ने ट्वीट (Elon Musk Tweet) किया कि जैसे ही मैं किसी को इतना मूर्ख पाऊंगा कि वह काम ले ले, मैं सीईओ के पद से इस्तीफा दे दूँगा..! उसके बाद, मैं सिर्फ सॉफ्टवेयर (software) और सर्वर टीमों (server tema) को चलाऊंगा।” मस्क का ट्विटर पोस्ट उनके पहले के पोल के जवाब के बाद आया है। जहाँ उन्होंने लोगों से पूछा कि क्या उन्हें ट्विटर के प्रमुख के पद से इस्तीफ़ा दे देना चाहिए।

उन्होंने यह भी वादा किया कि वह चुनाव (election) के “परिणामों का पालन करेंगे”। सर्वे (survey) के परिणाम से पता चला कि 57.5 फीसदी उत्तरदाता (respondent) मस्क के पद छोड़ने के पक्ष में थे। इससे पहले टेस्ला के शेयरों (Tesla shares) में 8 फीसदी से ज़्यादा की गिरावट (decline) देखने को मिल चुकी है‌। मंगलवार को अमेरिकी शेयर बाजार (american stock market) के बंद होने तक टेस्ला के शेयर 8.05 फीसदी यानी 12.07 डॉलर की गिरावट के साथ 137.80 डॉलर पर आ गए थे।

*भारतीय सेना के लिए इस्तेमाल किए गए आपत्तिजनक शब्द पर भड़कीं स्मृति इरानी, कांग्रेस कर साधा निशाना*

जानकारों की मानें तो आंकड़ों के अनुसार, मौजूदा समय में कंपनी के शेयर दो साल के लोअर लेवल पर पहुँच गए हैं। जानकारों की मानें तो वॉल स्ट्रीट (wall street) ने टेस्ला के शेयरों को डाउनग्रेड (downgrade) किया है, वहीं दूसरी ओर निवेशकों (investors) को लगता है कि ट्विटर को फंडिंग (funding) करने के लिए मस्क टेस्ला में अपनी हिस्सेदारी को कम कर सकते हैं। जिसका असर टेस्ला के शेयरों में देखने को मिल रहा है। दिसंबर के महीने में टेस्ला के शेयरों में बड़ी गिरावट देखने को मिल चुकी है। वास्तव में ट्विटर के कारण मस्क की टेस्ला को काफी नुकसान हुआ है‌। 30 नवंबर को टेस्ला के शेयर 194.70 डॉलर पर बंद हुए थे।

*टेस्ला के शेयर्स में लगातार हो रही गिरावट, 24 घंटे में हर सेकेण्ड 74 लाख रुपए का हुआ नुकसान*

जिनमें दिसंबर के महीने में करीब 57 डॉलर यानी 29.22 फीसदी की गिरावट आ चुकी है। जिसमें और गिरावट आने की संभावना देखी जा रही है। जानकारों की मानें तो निवेशकों के सेंटीमेंट टेस्ला को लेकर नेगेटिव होते जा रहे हैं। जिसकी वजह से आने वाले दिनों में यह 120 डॉलर पर आने की संभावना है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.