ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

स्वास्थ्य मंत्री ने कोरोना के बढ़ते प्रकोप‌ के कारण राहुल गाँधी से किया “भारत जोड़ो यात्रा” स्थगित करने का आग्रह….

0

चीन (China) से बढ़ते हुए कोरोना (Corona) ने यूरोप (Europe) के कई देशों को अपनी जद में ले लिया है। भारत (India) भी इसको लेकर अलर्ट है। आज स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया (Health Minister Mansukh Mandaviya) हाई लेवल मीटिंग करने जा रहे हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बैठक के बाद कोरोना से संबंधित कुछ नई गाइडलाइंस (corona guidelines) आ सकती हैं। इसी बीच मंडाविया ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Congress MP Rahul Gandhi) और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Rajasthan CM Ashok Gehlot) को पत्र लिखा।

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी ने PM मोदी को क्यों कहा नए भारत का राष्ट्रपिता..?

इस पत्र में कहा गया है कि भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) के दौरान कोविड दिशा-निर्देशों का सख़्ती से पालन किया जाए और मास्क-सैनिटाइजर का उपयोग अनिवार्य किया जाए। यात्रा में पहले से ही उन लोगों को शामिल किया है जिनका वैक्सीनेशन (vaccination) हो चुका है। पत्र में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने यह भी अनुरोध किया है कि यदि कोविड प्रोटोकॉल (corona protocol) का पालन संभव नहीं है तो सार्वजनिक स्वास्थ्य आपात स्थिति को ध्यान में रखते हुए भारत जोड़ो यात्रा को राष्ट्रीय हित (National interest) में स्थगित कर दिया जाए। अब इस मामले में राजनीति (politics) भी शुरू हो चुकी हैं। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा (Congress leader Pavan Kheda) ने कहा कि सिर्फ़ हमको ही नसीहत क्यों दी जा रही है..? जबकि यात्रा में शामिल सभी यात्रियों का वैक्सीनेशन हो चुका है।

उन्होंने सरकार (government) से अपील की है कि ऐसी ही एडवाइजरी (advisory) पूरे देश के लिए जारी की जाए। स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया के लेटर पर कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी (Congress MP Adhir Ranjan Chowdhary) ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा से मोदी सरकार (Modi government) बौखलाई हुई है। आम लोगों का ध्यान भटकाने के लिए भाजपा (BJP) तरह-तरह के सवाल उठा रही है। क्या गुजरात चुनाव (Gujarat election) में PM मोदी मास्क लगाकर, सारे प्रोटोकॉल मानते हुए घर-घर गए थे..? कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा आज हरियाणा (Haryana) में है। उनके साथ कांग्रेस के कई दिग्गज नेता भी चल रहे हैं। तमिलनाडु (Tamil Nadu) से चलते हुए यात्रा आज हरियाणा पहुँची है और इसके बाद पंजाब (Punjab) जाएगी।

कोरोना के बढ़ते प्रकोप‌ के चलते दुनियां में फिर बढ़ेगा मंदी का ख़तरा, जानें वजह….

Leave A Reply

Your email address will not be published.