टेस्ला के शेयर्स में लगातार हो रही गिरावट, 24 घंटे में हर सेकेण्ड 74 लाख रुपए का हुआ नुकसान….
Elon Musk ने करीब एक घंटा पहले कहा है कि वो ट्विटर (Twitter) के सीईओ (CEO) पद से इस्तीफ़ा (resignation) दे देंगे। इससे पहले वो नए रिप्लेसमेंट (replacement) की तलाश कर रहे हैं। खैर इस ख़बर से पहले उनके लिए एक और बुरी ख़बर आ चुकी है और वो है टेस्ला के शेयरों में गिरावट (Tesla Share Price Down), जो 8 फीसदी से ज़्यादा गिर गए हैं। वास्तव में वॉल स्ट्रीट (wall street) ने टेस्ला के शेयरों को डाउनग्रेड कर दिया है और बाज़ार में इस शेयर की कीमत में 8 फीसदी से ज़्यादा की गिरावट आ गई है और 2 साल के निचले स्तर पर पहुँच गए हैं। जिसकी वजह से टेस्ला के सीईओ एलन मस्क (Tesla CEO Elon Musk) को हर सेकंड 74 लाख रुपये से ज़्यादा का नुकसान हुआ है। वैसे दिसंबर का महीना उनके लिए कुछ खास नहीं रहा है।
भारतीय सेना के लिए इस्तेमाल किए गए आपत्तिजनक शब्द पर भड़कीं स्मृति इरानी, कांग्रेस कर साधा निशाना*
टेस्ला के शेयरों के साथ उनकी नेटवर्थ (networth) में भी काफी ज़्यादा गिरावट आ चुकी है और वो दुनिया के अमीरों की लिस्ट से पहले पायदान से खिसककर दूसरे पायदान पर आ चुके हैं। मंगलवार को जब अमेरिकी बाजार (American market) बंद हुए तो दुनिया की सबसे बड़ी-बड़ी इलेक्ट्रिक कार व्हीकल कंपनी (electric car vehicle company) टेस्ला के शेयर में 8 फीसदी से ज़्यादा की गिरावट देखने को मिली। वास्तव में वॉल स्ट्रीट ने टेस्ला के शेयरों को डाउनग्रेड किया है। साथ ही चीन (China) के कोविड प्रतिबंधों (covid restrictions) में ढील के बावजूद टेस्ला की बिक्री के कम होने का अनुमान लगाया जा रहा है।
दूसरी ओर निवेशकों (investors) का मानना है कि ट्विटर को फंडिंग (funding) करने के लिए मस्क टेस्ला में अपनी और हिस्सेदारी को कम कर सकते हैं। जिसकी वजह से टेस्ला के शेयर 8.05 फीसदी यानी 12.07 डॉलर की गिरावट के साथ 137.80 डॉलर पर आ गए हैं, जो दो साल का लोअर लेवल है। टेस्ला के शेयरों में गिरावट आने से एलन मस्क की नेटवर्थ में काफी बड़ा असर देखने को मिलता है।
*चीन में लगातार कोरोना केसों में वृद्धि के चलते बढ़ गई नींबू की माँग, आसमान छू रहे दाम*
ब्लूमबर्ग (Bloomberg) के आंकड़ों के अनुसार, 20 दिसंबर को एलन मस्क की नेटवर्थ में 7.75 बिलियन डॉलर यानी 6,42,73,11,37,500 रुपये का नुकसान देखने को मिला है। इसका मतलब है कि बीते 24 घंटे में एलन मस्क को हर सेकंड में 74,39,017.79 रुपये का नुकसान हुआ है। इस नुकसान के बाद एलन मस्क की कुल दौलत 148 अरब डॉलर हो चुकी है।