ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

मैकेनिक की बेटी बनी प्रदेश की पहली महिला फाइटर पायलट….

0

मीरजापुर : अगर हौसला बुलंद हो तो कोई भी मंजिल मुश्किल नहीं होती है, इसको सच कर दिखाया है मीरजापुर की सानिया मिर्जा ने, जो NDA की परीक्षा पास कर भारतीय वायुसेना में देश की पहली मुस्लिम गर्ल और प्रदेश की पहली फाइटर पायलट बनने जा रही हैं। सदर तहसील क्षेत्र के जसोवर गांव निवासिनी सानिया मिर्जा देश का पहली मुस्लिम गर्ल और प्रदेश की पहली फाइटर पायलट के लिए चयन किया गया है। 27 दिसंबर को वह पुणे में ज्वाइनिंग कर अपने सपनों की उडान को पंख लगा कर मंजिल को प्राप्त करेंगी। बेटी के इस मुकाम पर पहुंचने पर माता पिता के साथ ही गांव वाले भी गौरवान्वित अपने आपको महसूस कर रहे हैं। पहली बार सानिया मिर्जा को परीक्षा में सफलता नहीं मिली, दूसरी बार में उनको सफलता मिली है, सानिया देश की दूसरी लड़की हैं, जिसका चयन फाइटर पायलट के रूप में हुआ है।

देश‌ का समग्र विकास भारतीय चिंतन से ही संभव: सत्येन्द्र….

उन्होंने बताया कि देश की पहली फाइटर पायलट महिला अवनी चतुर्वेदी से प्रेरित होकर मैंने हाईस्कूल की परीक्षा पास करने के बाद ही मन बना लिया था कि मुझे फाइटर पायलट बनना है। सानिया ने प्राइमरी से लेकर 10 वीं तक की पढ़ाई गांव के ही पंडित चिंतामणि दुबे इंटर कॉलेज से की। इसके बाद उसका दाखिला नगर के गुरु नानक गर्ल्स इंटर कॉलेज में हुआ। 12वीं यूपी बोर्ड में वह जिले की टॉपर रहीं, इसके बाद सेंचुरियन डिफेंस अकेडमी से तैयारी की, जिसके बाद अब सफलता मिली है। बताया कि एक दिन पहले ज्वाइनिंग लेटर आया है। नेशनल डिफेंस एकेडमी 2022 की परीक्षा में कुल महिला और पुरुष मिलाकर कुल 400 सीटें थीं।

स्वास्थ्य मंत्री ने कोरोना के बढ़ते प्रकोप‌ के कारण राहुल गाँधी से किया “भारत जोड़ो यात्रा” स्थगित करने का आग्रह….

Leave A Reply

Your email address will not be published.