ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

शादीयों में नाचने से इंकार करते हुए कंगना रनौत ने ठुकराया करोड़ों का ऑफ़र….

0

बॉलीवुड (Bollywood queen) की क्वीन कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपनी दमदार अदाकारी के साथ-साथ अपनी बेबाकी के लिए भी जानी जाती हैं। कंगना हर मुद्दे पर बिना डरे अपनी बात रखती हैं। कंगना तीखा लेकिन ख़रा बोलती हैं इसलिए उनके दुश्मनों (enemies) की भी कोई कमी नहीं है। एक्ट्रेस आए दिन बॉलीवुड माफ़ियाओं (bollywood mafia) को लेकर उनपर तंज कसती हुई भी नज़र आती हैं। कंगना से पंगा लेना किसी के लिए भी आसान नहीं होता है। हालांकि अपनी इसी बेबाकी के चलते एक्ट्रेस विवादों में भी घिरी हुई नज़र आती हैं। इसी बीच एक बार फिर से कंगना रनौत के एक बयान ने एक बार फिर से सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। कंगना का कहना है कि वो पैसे ऑफ़र होने के बाद भी शादियों में नहीं डांस करती हैं। कंगना के कई गाने हैं जो अक्सर शादियों में जरूर बजते हैं। लेकिन बाकी कई सितारों की तरह कंगना का साफ कहना है कि वो पैसों के लिए किसी की शादी में नहीं डांस कर सकती। इतना ही नहीं, कंगना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट (social media account) पर लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) का एक वीडियो शेयर कर अपनी तुलना उनसे की है।

बिगड़े मोबाइल-लैपटॉप बनवाने के लिए अब बतानी पड़ेगी उसकी एक्सपायरी डेट, नहीं मिल रहे स्पेयर पार्ट्स….

दरअसल एक्ट्रेस ने एक रियलिटी शो की वीडियो शेयर की है। जिसपर कंगना ने लिखा, “सहमत हूँ। यहाँ तक कि मैंने कभी भी शादियों या निजी पार्टियों में डांस नहीं किया, भले ही मेरे पास सबसे पॉपुलर गाने हैं, मैंने Insane अमाउंट लेने से इनकार किया है, वीडियो को देखकर खुशी हुई … लता जी सच में काफी इंस्पाइरिंग थीं।” शेयर किए गए इस वीडियो में आशा जी अपनी बड़ी बहन लताजी के बारे में बात करती हुई नज़र आ रही हैं। आशा जी कहती हैं कि “कहा 2 घंटे सिर्फ आप दर्शन दीजिए हमारी शादी में… “। इस मिलियन डॉलर को ऑफर को लता जी ने ठुकरा दिया था। बता दें, कंगना अक्सर बॉलीवुड सितारों पर तंज कसती हुई नजर आती हैं। वहीं उनके काम की बात करें तो फिलहाल कंगना अपनी अपकमिंग फिल्म इमरजेंसी की शूटिंग में बिजी चल रही हैं।

कोविड के बढ़ते मामलों के बीच लोगों को डरा रहा कोरोना का यह नया वैरिएंट….

Leave A Reply

Your email address will not be published.