ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

कोविड के बढ़ते मामलों के बीच लोगों को डरा रहा कोरोना का यह नया वैरिएंट….

0

चीन (China) में कोविड (covid) के बढ़ते मामलों के बीच कोरोना (corona) के नए वैरिएंट्स पर कई तरह की जानकारियाँ सामने आ रही हैं। कोरोना के एक नए वैरिएंट ओमिक्राॅन एक्सबीबी (Omicron XBB) को लेकर भी कुछ दावे किए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि कोरोना का यह वैरिएंट डेल्टा (delta) की तुलना में 5 गुना अधिक जानलेवा है। डेल्टा की तुलना में इसकी मृत्यु दर (death rate) काफी ज़्यादा है। बता दें कि भारत (India) में कोरोना के डेल्टा वैरिएंट ने अप्रैल-मई 2021 में खूब तबाही मचाई थी। अब दावा किया जा रहा है कि Omicron XBB फिर घातक रूप ले सकता है। इस वैरिएंट के भारत में होने के भी दावे किए जा रहे हैं। तो क्या कोरोना का यह नया वैरिएंट सही में जानलेवा है और उसको लेकर सामने आ रही ये जानकारियाँ सही हैं, इस बारे में हर कोई जानना चाह रहा है। आइए समझने की कोशिश करते हैं कि क्या वाकई ऐसा है..? फेसबुक (Facebook), ट्विटर (Twitter), वॉट्सऐप (WhatsApp) और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म (social media platform) पर शेयर किए जा रहे मैसेजेस में कहा जा रहा है कि यह जानलेवा वैरिएंट आसानी से डिटेक्ट नहीं हो पा रहा है।

उमेश कोल्हे मर्डर केस की जाँच के लिए देवेंद्र फडणवीस ने किया SIT के गठन का ऐलान…..

कारण कि इसके लक्षणों में न तो कफ़ (cough) आ रहा है और न ही मरीज को बुखार (fever) हो रहा है। इसके लक्षणों में जोड़ों का दर्द, सिर दर्द (headache), गर्दन दर्द, ऊपरी पीठ दर्द और निमोनिया (nimoniya) के लक्षण दिख रहे हैं वो भी न के बराबर। दावा किया जा रहा है कि संक्रमण (infection) होने के बाद यह वैरिएंट मरीज की कंडीशन को बहुत कम समय में क्रिटिकल बना देता है। सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहे संदेशों को स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) ने फेक बताया है। मंत्रालय ने इस बारे में ट्वीट (tweet) कर कहा है, “कुछ वॉट्सऐप ग्रुप में ओमिक्रॉन XBB से जुड़े मैसेज शेयर किये जा रहे हैं। ये मैसेजेस पूरी तरह फेक और भ्रामक हैं।”

स्वास्थ्य मंत्री ने कोरोना के बढ़ते प्रकोप‌ के कारण राहुल गाँधी से किया “भारत जोड़ो यात्रा” स्थगित करने का आग्रह….

Leave A Reply

Your email address will not be published.