Twitter ने Blue Tick सर्विस के फ़ीचर्स की लिस्ट को किया अपडेट, जानिए क्या है इसमें नया..?
माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म (Micro blogging platform) Twitter ने Blue Tick सर्विस के फीचर्स की लिस्ट को अपडेट किया है। कंपनी ने हाल ही में पेड ब्लू टिक सर्विस (paid blue tick service) दोबारा चालू की है, जिसके लिए यूजर्स (users) को 8 डॉलर (लगभग 660 रुपए) प्रति महीना का चार्ज देना होगा। वहीं, आईफोन यूजर्स के लिए ब्लू टिक चार्ज 11 डॉलर (लगभग 908 रुपए) प्रति महीना है। अगर यूजर्स ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन खरीदते हैं तो सर्च रैंकिंग (search ranking) में उनका नाम टॉप पर आएगा। इस सर्विस के तहत दिए जाने वाले बेनिफिट्स के बारें में कंपनी ने कुछ अहम जानकारी दी है। ट्विटर के अनुसार ब्लू टिक सब्सक्राइबर्स को माइक्रोब्लॉगिंग प्लेफॉर्म पर तरजीह दी जाएगी। उन्हें आम ट्विटर यूजर्स की तुलना में बढ़िया रैकिंग मिलेगी। ट्विटर पर सर्च या बातचीत के दौरान वेरिफाइड ब्लू टिक यूजर्स (verified blue tick users) सबसे ऊपर दिखाए जाएंगे।
इसकी मदद से ब्लू टिक यूजर्स द्वारा रिप्लाई किए गए ट्वीट की रैकिंग को बढ़ाएगा। इसके अलावा भी ट्विटर ने ब्लू चेकमार्क यूजर्स के लिए दूसरे फायदे बताए हैं। ट्विटर सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) ने नवंबर में वादा किया था कि सब्सक्राइबर्स (subscribers) को रिप्लाई, मेंशन और सर्च में तरजीह मिलेगी। मस्क के मुताबिक, ट्विटर पर स्पैम (Spam) और स्कैम (Scam) जैसी चीजों के खात्मे के लिए ऐसा किया जाना जरूरी है। इस महीने की शुरुआत में कंपनी ने अपने वादे को दोहराते हुए कहा, “स्कैम, स्पैम और बोट की मौजूदगी को कम करने के लिए ब्लू चेकमार्क सब्सक्राइबर्स को सर्च, मेंशन और रिप्लाई में जल्द तरजीह मिलेगी।” ट्विटर पर बड़ी वीडियो अपलोड करने के ऑप्शन का इंतज़ार कर रहे यूजर्स के लिए भी बड़ी खबर है।
माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर पेड सब्सक्राइबर्स लंबी वीडियो अपलोड कर पाएंगे। अपडेटेड पेज में बताया गया कि अब सब्सक्राइबर्स 1080hp रिजोल्यूशन और 2GB फाइल साइज की 60 मिनट तक की वीडियो अपलोड कर सकते हैं। हालांकि, ट्विटर ने साफ किया कि वीडियो कंपनी (company) ने नियमों के मुताबिक होनी चाहिए। इससे पहले ट्विटर ब्लू सब्सक्राइबर्स 1080hp रिजोल्यूशन की केवल 10 मिनट की वीडियो अपलोड कर सकते थे। वहीं, वीडियो अपलोड करने के लिए 512MB तक के फाइल साइज की अनुमति थी। आपको बता दें कि कंपनी ने ब्लू टिक सर्विस को रीलॉन्च किया है। मस्क द्वारा पहली बार ब्लू टिक सर्विस चालू करने पर फेक वेरिफाइड अकाउंट्स की बाढ़ आ गई, जिसके बाद इस सर्विस (service) को बंद कर दिया गया।
सिक्किम में सेना का ट्रक खाई में गिरने से सेना के 3 अधिकारियों और 13 सैनिकों की हुई मौत…..