ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

पतला होने के लिए महिला ने कटवा दिया अपना पेट, 35 किलो वजन कम करके दुनियां भर में बन गईं चर्चा का विषय….

0

वजन बढ़ना और मोटापे की समस्या (obesity problem) से आज दुनियां भर के लोग जूझ रहे हैं। चूँकि मोटापा कई तरह की शारीरिक समस्याओं (physical problems) का भी कारण बन सकता है, ऐसे में लोग पतला होने और खुद को फिट करने के लिए तरह-तरह के उपाय करते नजर आ रहे हैं। कोई जिम (gym) में घंटों पसीना बहा रहा है तो कोई दवाईयों का सहारा ले रहा है। इस बीच एक महिला ने खुद को पतला करने के लिए ऐसा अजीबोगरीब तरीका अपनाया है, जिसकी वजह से उसकी चर्चा अब दुनियां भर में होने लगी है। उसने वजन घटाने के लिए अपना पेट ही कटवा डाला। डेली स्टार (Daily Star) की रिपोर्ट के मुताबिक, इस महिला का नाम लॉरेन लिनफोर्ड (Lauren Linford) है और वो इंग्लैंड (England) के हार्टफोर्डशायर (hertfordshire) की रहने वाली है। 31 वर्षीय लॉरेन एक मेकअप आर्टिस्ट (makeup artist) हैं। चूँकि पहले उनका वजन काफी ज़्यादा था, ऐसे में उन्होंने सोचा कि कैसे भी करके उन्हें क्रिसमस (Christmas) तक अपना वजन घटाना है और इस साल के क्रिसमस के डिनर को खास बनाना है। लेकिन खास बात ये रही लॉरेन ने अपना वजन घटाने के लिए एक्सरसाइज ही नहीं की और न ही किसी तरह के डाइट को फॉलो किया, बल्कि उन्होंने अपने पेट का 80 फीसदी हिस्सा ही कटवा कर अलग करवा दिया, जिससे उनका पेट काफी छोटा और स्लिम हो गया।

Cambridge Analytica केस को 6000 करोड़ रुपए देकर निपटाने को तैयार है Meta….

आमतौर पर लोग अपना वजन घटाने के लिए तरह-तरह के एक्सरसाइज करते हैं, डाइट फॉलो करते हैं, लेकिन इस महिला ने तो ऐसा कुछ भी नहीं किया बल्कि अपना पेट ही कटवा दिया। हालांकि, जब उनका पेट छोटा हो गया तो वो उसी हिसाब से खाना खाने लगीं यानी कम खाने लगीं और ऐसा करके उन्होंने करीब 35 किलो वजन (weight) कम कर लिया। लॉरेन पहले जितना खाना खाती थीं, उसके मुकाबले अब वह सिर्फ तीन चौथाई ही खा पाती हैं। हालांकि तुर्की (Turkey) में गैस्ट्रिक स्लीव सर्जरी (gastric sleeve surgery) कराने के बाद शुरुआत में तो उन्हें लिक्विड डाइट (liquid diet) ही लेने की सलाह दी गई थी, लेकिन अब वो ठोस चीजें भी आराम से खा लेती हैं। लॉरेन कहती हैं कि पतला होने के बाद उनका कॉन्फिडेंस भी वापस आ गया है और वो खुशी से अपनी जिंदगी में जी रही हैं।

Twitter ने Blue Tick सर्विस के फ़ीचर्स की लिस्ट को किया अपडेट, जानिए क्या है इसमें नया..?

Leave A Reply

Your email address will not be published.