ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

3 साल बाद सरफराज़ अहमद को फिर मिला टेस्ट मैच खेलने का मौका, पाकिस्तान में खेलेंगे पहली बार….

0

पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड (Pakistan vs New Zealand) के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज (PAK vs NZ Test match) का पहला मैच कराची (Karachi) में खेला जा रहा है। पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड के बीच खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच में सबसे खास बात ये है कि सरफराज़ अहमद (Sarfaraz Ahmed) को फिर से टेस्ट मैच खेलने का मौका मिला है। 3 साल बाद सरफराज़ पाकिस्तान की ओर से टेस्ट टीम में शामिल हैं और टेस्ट मैच खेल रहे हैं। यही नहीं, पाकिस्तान में यह सरफराज़ का पहला टेस्ट मैच है। इससे पहले सरफराज़ ने अपने टेस्ट करियर में 49 टेस्ट मैच खेले हैं लेकिन एक भी टेस्ट मैच पाकिस्तान में नहीं खेला था। वहीं, यह सरफराज़ के टेस्ट करियर का 50वाँ मैच है। बता दें कि सरफराज़ अहमद ने अपना आखिरी टेस्ट मैच पाकिस्तान के लिए आखिरी टेस्ट कप्तान के रूप में ही खेला था।

साल 2019 में वांडरस के मैदान पर सरफराज़ ने साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ आखिरी बार टेस्ट खेलने मैदान पर उतरे थे। वहीं, अब अपने घर पर सरफराज़ को टेस्ट में वापसी करने का मौका मिला है। न्यूज़ीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में मोहम्मद रिज़वान को प्लेइंग इलेवन (playing XI) का हिस्सा नहीं बनाया गया है। अपने डेब्यू के लगभग 12 साल के बाद सरफराज़ को अपने घर पर पहला टेस्ट मैच खेलने का मौका मिला है। सरफराज़ ने अपना टेस्ट डेब्यू साल 2010 में ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ द ओवल (The Oval) के मैदान पर किया था। वहीं, अब साल 2022 में सरफराज़ अपनी धरती पर पहला टेस्ट मैच खेल रहे हैं।

NIOS ने 10वीं व 12वीं के पब्लिक एग्ज़ाम के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को आज से किया शुरू….

Leave A Reply

Your email address will not be published.