ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

NIOS ने 10वीं व 12वीं के पब्लिक एग्ज़ाम के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को आज से किया शुरू….

0

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (National Institute Of Open Schooling, NIOS) ने कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की पब्लिक एग्जाम 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया (registration process) आज से शुरू कर दी है। जिन छात्रों ने अक्टूबर-नवंबर 2022 परीक्षा के लिए पंजीकरण (Registration) कराया है या शामिल हुए हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट (official website)– nios.ac.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 10 जनवरी, 2023 है। जिन छात्रों ने NIOS अप्रैल 2023 परीक्षा में दाखिला (admission) लिया है और पिछली परीक्षाओं में असफल रहे छात्र भी एनआईओएस कक्षा 10वीं, 12वीं की पब्लिक एग्जाम 2023 के लिए पंजीकरण करा सकते हैं। एनआईओएस कक्षा 10वीं, 12वीं की पब्लिक एग्जाम 2023 की थ्योरी परीक्षा (theory exam) के लिए छात्रों को प्रत्येक विषय के लिए 250 रुपये का भुगतान करना होगा। वहीं थ्योरी परीक्षा और प्रैक्टिकल (practical exam) दोनों परीक्षाओं के लिए छात्रों को 120 रुपये शुल्क देना होगा।

“पठान” मूवी का ट्रेलर ना रिलीज़ करने के पीछे शाहरुख खान ने फैंस से क्या बताई वजह..?

ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया 1 दिसंबर 2022 से शुरू है। वहीं बिना शुल्क विलंब के ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने 10 जनवरी 2023 तक भरे जा सकते हैं। वहीं अक्टूबर-नवंबर 2022 परीक्षा में पंजीकृत/उपस्थित होने वाले छात्रों के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू होने की तिथि 26 दिसंबर 2022 से है। रजिस्ट्रेशन फॉर्म 10 जनवरी 2023 तक भरे जाएँगे। वहीं 100 रुपये के विलंब शुल्क के साथ रजिस्ट्रेशन की तिथि 11 जनवरी से 17 जनवरी तक है। जबकि प्रत्येक लर्नर के लिए 1500 रुपये के विलंब शुल्क के साथ रजिस्ट्रेशन 18 जनवरी से 25 जनवरी 2023 तक किए जा सकते हैं।

दिल्ली में 1500 नई इलेक्ट्रिक बसों के आने की हुई तैयारी, Tata Motors की होंगी सभी बसें….

Leave A Reply

Your email address will not be published.