ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

दिल्ली में 1500 नई इलेक्ट्रिक बसों के आने की हुई तैयारी, Tata motors की होंगी सभी बसें….

0

नई दिल्ली। भारत (India) की सबसे बड़ी कमर्शियल वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) की यूनिट टीएमएल सीवी मोबिलिटी सॉल्यूशंस लिमिटेड ने दिल्ली परिवहन निगम (DTC) के साथ दिल्ली शहर में नई 1500 इलेक्ट्रिक बसों के परिचालन (operation of electric buses) के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। समझौते में टीएमएल सीवी मोबिलिटी सॉल्यूशंस लिमिटेड 12 साल के लिए 12-मीटर लो-फ्लोर एसी इलेक्ट्रिक बसों की 1500 यूनिट की सप्लाई (supply), ऑपरेशन (operation) और मेंटेनेंस (maintenance) देखेगी। टाटा स्टारबस ईवी मजबूत और कंफर्टेबल ट्रैवल के लिए बेहतर डिज़ाइन और बेस्ट इन-क्लास फीचर्स के साथ देसी वाहन है। दिल्ली परिवहन निगम की आईएएस (IAS), प्रबंधन निदेशक शिल्पा शिंदे (Management Director Shilpa Shinde) ने कहा कि “हम दिल्ली (Delhi) में 1500 इलेक्ट्रिक बसों के सबसे बड़े ऑर्डर के लिए समझौते पर हस्ताक्षर करके खुश हैं।

तुनिषा शर्मा की माँ ने शीजान खान को बताया अपनी बेटी की मौत का आरोपी….

यह दिल्ली में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी (electric mobility) को अपनाने की दिशा में एक बड़ा फैसला है। ज़ीरो एमिशन (zero emission) और नॉयज फ्री बसों (noise free buses) को शामिल करने से शहर की एयर क्वालिटी (Air quality) में सुधार करने में मदद मिलेगी। नई बसें अपने एडवांस फीचर्स और कंफर्टेबल सीटिंग के साथ यात्रियों को भी लाभ पहुचाएंगी।” इस मामले पर टिप्पणी करते हुए TML CV मोबिलिटी सॉल्यूशंस लिमिटेड के प्रेसिडेंट असीम कुमार मुखोपाध्याय ने कहा कि “यह हमारे लिए एक बड़ा मौका है क्योंकि हमनें देश के सबसे बड़े इलेक्ट्रिक बस ऑर्डर के लिए एक समझौते (agreement) पर हस्ताक्षर किया है। डीटीसी के साथ हम एक दशक से अधिक समय से काम कर रहे हैं।

पतला होने के लिए महिला ने कटवा दिया अपना पेट, 35 किलो वजन कम करके दुनियां भर में बन गईं चर्चा का विषय….

हमारा यह रिश्ता इस कदम के साथ और भी मज़बूत होने वाला है। हमें भरोसा है कि इलेक्ट्रिक बसों से दिल्ली के यात्री ज़्यादा स्टेबल, सिक्योर और कंफर्टेबल पब्लिक ट्रांसपोर्ट (public transport) का आनंद ले पाएंगे।” Tata Motors की एडवांस रिसर्च और डेवलपमेंट ने बैटरी-इलेक्ट्रिक, हाइब्रिड (hybrid), सीएनजी (CNG), एलएनजी (LNG) और हाइड्रोजन फ्यूल सेल टेक्नोलॉजी (hydrogen fuel sale technology) समेत नई फ्यूल टेक्नोलॉजी पर चलने वाले वाहनों पर लगातार काम किया है। टाटा मोटर्स ने अब तक भारत के कई शहरों में 730 से ज़्यादा इलेक्ट्रिक बसों की सप्लाई की है जो कि अब 55 मिलियन किलोमीटर से ज़्यादा की दूरी तय कर चुकी हैं।

Cambridge Analytica केस को 6000 करोड़ रुपए देकर निपटाने को तैयार है Meta….

Leave A Reply

Your email address will not be published.