“पठान” मूवी का ट्रेलर ना रिलीज़ करने के पीछे शाहरुख खान ने फैंस से क्या बताई वजह..?
नई दिल्ली। इन दिनों सोशल मीडिया (social media) पर एक्टर शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की फिल्म ‘पठान’ (Pathan) की चर्चा जोरों पर है। जहां लोग उनकी अपकमिंग फिल्म को बॉयकॉट (boycott pathan) करने की बात कर रहे हैं तो वहीं फैंस ‘पठान’ फिल्म का ट्रेलर (pathan movie trailer) कब आएगा.? ये सवाल पूछते दिख रहे हैं। इसी बीच क्रिसमस (Christmas) पर #asksrk में शाहरुख ने फैंस के इस सवाल का जवाब दे दिया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं फैंस एक बार फिर एक्टर के सेंस ऑफ़ ह्यूमर (sense of humour) की तारीफ़ करते नहीं थक रहे हैं। बीते दिन यानी 25 दिसंबर को क्रिसमस के मौके पर शाहरुख ने अपने फैंस को आस्कएसआरके सेशन रखा, जिसमें उन्होंने फैंस के ढेरों सवालों के जवाब दिए। वहीं फैंस ने भी लगातार सवाल पूछे, जिनमें शाहरुख के क्रिसमस सेलिब्रेशन से लेकर पठान फिल्म से जुड़े सवाल शामिल थे।
दिल्ली में 1500 नई इलेक्ट्रिक बसों के आने की हुई तैयारी, Tata Motors की होंगी सभी बसें….
इसी बीच एक फैन ने ट्वीट करते हुए पूछा, शाहरुख आप अपनी फिल्म ‘पठान’ का ट्रेलर आखिर क्यों रिलीज़ नहीं कर रहे..? इसके जवाब में शाहरुख ने मजेदार अंदाज में लिखा, ‘ हाहा… मेरी मर्जी़। वो तभी आएगा जब उसे आना होगा।’ एक्टर के इस ट्वीट पर फैंस का भी मजेदार रिएक्शन देखने को मिला है। एक के बाद एक सवालों के जवाब दे रहे शाहरुख से एक फैन ने पूछा, ‘आपने पिछले कुछ दिनों में क्या किया..?’ , इस पर शाहरुख बोले- ‘शूटिंग कर रहा था। दूसरे फैन ने पूछा, आपका अभी वजन कितना है..? शाहरुख ने लिखा, 70 किलो से थोड़ा कम। तीसरे ने शाहरुख की पठान फिल्म से जुड़ी बॉडी की फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘सर, कितना टाइम लगा आपको इसे बनाने में..? इस पर शाहरुख बोले 57 साल। बता दें, शाहरुख करीबन 4 साल बाद बॉलीवुड फिल्म पठान से कमबैक करने वाले हैं, जिसके चलते वह सुर्खियों में हैं। वहीं फैंस (Shahrukh Khan fans) उनकी फिल्म के ट्रेलर का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं।
तुनिषा शर्मा की माँ ने शीजान खान को बताया अपनी बेटी की मौत का आरोपी….