ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

24 घंटे में बंद हो जाएँगे BSNL के सभी सिम कार्ड, जानें इस बात में है कितनी सच्चाई..?

0

सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल (Telecom company BSNL) को लेकर कई खबरें सामने आ रही हैं, अगर आप लोग भी BSNL कंपनी का सिम कार्ड इस्तेमाल करते हैं तो आज की ये खबर खास आप लोगों के लिए है। कई मीडिया रिपोर्ट्स (media reports) में इस बात का दावा किया जा रहा था कि सरकारी कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (Bharat Sanchar Nigam Limited) बिकने जा रही है, साथ ही कंपनी नोटिफिकेशन भेजकर अपने यूज़र्स को सिम बंद होने की जानकारी दे रही है। सोशल मीडिया पर वायरल (message viral on social media) हो रहे मैसेज में लिखा था कि 24 घंटे में BSNL SIM बंद हो जाएगी.।

*iNCOVACC वैक्सीन लगवाने के लिए तुरंत करें आवेदन, मात्र 325 रुपए में लग जाएगी बूस्टर डोज़*

कहा जा रहा था कि TRAI यानी टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (Telecom Regulatory Authority of India) के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार, अगर आप KYC Update नहीं कराते हैं तो सिम कार्ड को अगले 24 घंटे के भीतर ही ब्लॉक (sim card block) कर दिया जाएगा। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे मैसेज कि आपका सिम कार्ड 24 घंटे में बंद हो जाएगा, इस मैसेज के पीछे क्या सच्चाई का पता लगाने के लिए PIB Fact Check की टीम ने जब पड़ताल शुरू की तो उन्होंने पाया कि KYC Update और 24 घंटे में सिम कार्ड बंद होने को लेकर सामने आ रही जानकारी पूरी तरह से फेक (fake) है।

PIB फैक्ट चेक के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट (official Twitter account) के ज़रिए दी गई जानकारी के अनुसार, पहली बात तो ये कि जानकारी फेक है, दूसरी बीएसएनएल ऐसा कोई भी नोटिस नहीं भेजता है और तीसरा जो सबसे जरूरी है कि कभी भी अपनी निजी या फिर बैंक डीटेल (bank detail) किसी के साथ भी शेयर करने की भूल ना करें। पीआईबी फैक्ट चेक ने बीएसएनएल से जुड़ी सामने आने वाली इन ख़बरों को फर्जी बताया है।

*HC ने यूपी निकाय चुनाव को लेकर राज्य सरकार को दिया बड़ा झटका, सुप्रीम कोर्ट का रूख कर सकती है यूपी सरकार*

Leave A Reply

Your email address will not be published.