iNCOVACC वैक्सीन लगवाने के लिए तुरंत करें आवेदन, मात्र 325 रुपए में लग जाएगी बूस्टर डोज़…..
अगर आप iNCOVACC वैक्सीन लगवाना चाहते हैं और CoWin ऐप पर जाकर ऑनलाइन बुकिंग करते हैं तो आपको ये बूस्टर डोज़ (booster dose) 325 रुपए में लग जाएगी। इस वैक्सीन को आप प्राईवेट अस्पतालों (private hospitals) में भी लगवा सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपको 800 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। क्योंकि इसकी कीमत निजी बाजारों के लिए 800 रुपए और सरकारों (governments) के लिए 325 रुपए तय की गई है। बता दें कि इस iNCOVACC को केवल 18 वर्ष से अधिक आयु वालों के लिए बूस्टर खुराक के रूप में शुरू किया जाएगा और इसकी शुरुआत जनवरी के चौथे सप्ताह में की जाएगी। कोरोना वायरस के नए वेरिएंट (Coronavirus New Variant) के कारण चीन (China) समेत दुनियां के कुछ देशों में कोविड-19 के मामले तेजी से बढ़ने लगे है। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए भारत सरकार (Indian government) सतर्क हो गई है।
केंद्र (Central) ने अस्पतालों में पर्याप्त संसाधन रखने और वैक्सीनेशन (vaccination) तेज करने को कहा है। इसी कड़ी में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Ministry of Health) ने देश में भारत बायोटेक (Bharat Biotech) के इंट्रानेजल कोविड वैक्सीन- iNCOVACC को मंजूरी दे दी है। यह प्री-फ्यूजन स्टेबलाइज्ड स्पाइक प्रोटीन के साथ एक पुनः संयोजक प्रतिकृति-कमी वाले एडेनोवायरस वेक्टरेड वैक्सीन है। बता दें कि राज्य सरकारों (State governments) और भारत सरकार द्वारा बड़ी मात्रा में खरीद के लिए iNCOVACC की कीमत 325 रुपए तय की गई है। भारत (India) की यह पहली नेजल वैक्सीन (Nazel vaccine) होगी जिसे बूस्टर डोज के तौर पर लिया जा सकेगा इसका ट्रायल पूरा हो चुका है।
देश के 14 जगहों पर इसका ट्रायल किया गया जिसमें 3100 लोग शामिल हुए। दिसंबर के शुरुआत में भारत बायोटेक के नेजल वैक्सीन को मार्केट में लाने की अनुमति मिली थी। इस वैक्सीन को इस तरह से डिज़ाइन किया गया है, जिससे कम पैसे में आम लोगों तक पहुँच सके। नेजल वैक्सीन को iNCOVACC नाम दिया गया है।
*3 साल बाद सरफराज़ अहमद को फिर मिला टेस्ट मैच खेलने का मौका, पाकिस्तान में खेलेंगे पहली बार*
iNCOVACCके लिए ऐसे बुक करें ऑनलाइन अपॉइंटमेंट-
• कोविशील्ड (Covishield) और कोवैक्सीन (Covaccine) टीकों की तरह, यह नेजल वैक्सीन लगवाने के लिए आपको अपॉइंटमेंट बुकिंग करनी होगी।
• अपॉइंटमेंट के लिए 23 दिसंबर 2022 से CoWIN वेबसाइट और ऐप के माध्यम से बुकिंग की जा सकती है।
• सबसे पहले https://www.cowin.gov.in/ पर जाएँ।
• लॉगिन करने के लिए मोबाइल नंबर रजिस्टर (mobile number register) करें।
• अगर आप पहले से यहाँ रजिस्टर्ड हैं, तो OTP का उपयोग करके लॉगिन करें।
• CoWIN लॉगिन करने के बाद शेड्यूल विकल्प सर्च करें।
• यहाँ आप दो तरीकों से पिनकोड (pin code) या जिले के नाम का उपयोग करके टीकाकरण केंद्र (vaccination centre) सर्च करें।
• इसके बाद अपनी पसंद के अनुसार सेंटर चुनें।
• नेजल वैक्सीन बूस्टर डोज के लिए अपनी पसंदीदा तारीख और समय चुनें।
• फिर अपने वैक्सीनेशन स्लॉट (vaccination slot) की पुष्टि करें।
• इसके बाद आपकों iNCOVACC की बुकिंग के लिए पेमेंट करना होगा।
• पेमेंट हो जाने के बाद iNCOVACCके लिए आपका स्लॉट बुक हो जाएगा।