ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

नया साल आने से पहले आसमान पर पहुँचा सोने व चाँदी का भाव, जानें कीमत….

0

नए साल (New Year) को अभी चार दिन बाकी हैं और देश के वायदा बाज़ार (Futures Market) में सोना और चांदी में उछाल (Gold And Silver Price Hike) देखने को मिल रहा है। जहाँ सोना (Gold Rate Today) 50,800 रुपये के पार चला गया। वहीं दूसरी ओर चाँदी की कीमत (Silver Rate Today) 70 हज़ार रुपये प्रति किलोग्राम के पार चली गई। वहीं विदेशी बाज़ारों (overseas markets) में भी तेजी देखने को मिल रही है। आंकड़ों (statistics) की मानें, तो सोना 1810 डॉलर के पार कारोबार (turnover) कर रहा है। जबकि चाँदी की कीमत में 2 फीसदी से ज़्यादा की तेजी देखने को मिल रही है।

*24 घंटे में बंद हो जाएँगे BSNL के सभी सिम कार्ड, जानें इस बात में है कितनी सच्चाई..?*

Leave A Reply

Your email address will not be published.