पिछले दो दिनों में भारतीय एयरपोर्ट्स द्वारा भारत आने वाले 39 इंटरनेशनल यात्री पाए गए कोरोना पॉज़िटिव….
नई दिल्ली।* देश भर में पिछले दो दिनों में भारत (India) आने वाले 39 अंतरराष्ट्रीय हवाई यात्री (international air passenger) कोविड पॉजिटिव (covid positive) पाए गए हैं। सूत्रों ने एनडीटीवी (NDTV) को यह जानकारी दी है। इस मामले में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया (Union Health Minister Mansukh Mandaviya) कल दिल्ली (Delhi) के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (Indira Gandhi international airport) का दौरा करेंगे और स्थिति का जायज़ा लेंगे।
सरकार की हवाई किराए को रेग्युलेट करने की नहीं है कोई मंशा : ज्योतिरादित्य सिंधिया*
कोविड संक्रमण में उछाल के बाद नए प्रोटोकॉल (protocol) के तहत कुल मिलाकर 6000 लोगों की रैंडम जाँच की गई। केंद्रीय स्वस्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया कल एयरपोर्ट पर कोरोना की स्थिति का जायज़ा लेने जाएँगे। कोविड को लेकर मॉकड्रिल (mockdrill) करने के पीछे किस अस्पताल में क्या सुविधा है, यह देखना है। सूत्रों (sources) के मुताबिक, कोविड संक्रमण से देश में मृत्युदर (death ratio) नहीं बढ़ेगी लेकिन केस बढ़ेंगे। भारत में अभी तक कोरोना के 220 वैरियंट्स आ चुके हैं। इंटरनेशन ट्रेवलर्स में से 6000 लोगों के टेस्ट किए गए जिसमें से 39 लोग पॉजिटिव पाए गए।
यह टेस्ट दो दिनों में हुए हैं। कोविड के बीएफ 7 स्ट्रेन का आइसोलेशन (isolation) किया जा चुका है। इस वैरिएंट पर वैक्सीन (vaccine) का असर देखा जा रहा है। संक्रमण की दृष्टि से जनवरी एक महत्वपूर्ण महीना है। अगले हफ़्ते छह देशों के लिए एयर सुविधा शुरू होगी। चीन (China), जापान (Japan), दक्षिण कोरिया (South Korea), सिंगापुर (Singapore), हांगकांग (Hong Kong) और थाइलैंड (Thailand) से आने वाले लोगों को RTPCR टेस्ट कराना जरूरी होगा। चीन में कोविड के मामलों में उछाल के लिए कोरोना वायरस के चार वैरिएंट को जिम्मेदार ठहराया गया है। कोविड का BF.7 वैरिएंट केवल 15 प्रतिशत केस के लिए ज़िम्मेदार है।
बीएन (BN series) और बीक्यू सिरीज (BQ series) के वायरस से 50 प्रतिशत संक्रमण फैला है। एसवीवी वैरिएंट (SVV variant) से 10-15 प्रतिशत संक्रमण हुआ है। भारत (India) में “हाइब्रिड इम्युनिटी” (Hybrid Immunity) के कारण संक्रमण का खतरा कम है। वैक्सीन के ज़रिए हासिल की गई प्रतिरक्षा और तीसरी लहर के कारण हुए प्राकृतिक संक्रमण के कारण आई इम्युनिटी बचाव में मददगार है।
कोरोना संक्रमण के विस्तार को देखते हुए नए साल के जश्न के लिए कर्नाटक सरकार ने जारी की गाइडलाइंस*