ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

EPFO ने अपने कर्मचारियों को उनके पीएफ के रूप में कटने वाली राशि को लेकर किया सतर्क….

0

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (Employees’ Provident Fund Organization) (EPFO) ने अपने 6 करोड़ से अधिक सदस्यों को अलर्ट करते हुए कहा कि EPFO पीएफ (Provident Fund) के रूप में कटने वाली कर्मचारियों की राशि को मैनज करता है। इसी के मद्देनजर, अपने सदस्यों को साइबर अपराध (Cyber ​​crimes) को लेकर सतर्क किया है। अगर आप भी EPFO के मेंबर हैं, तो आपके लिए यह बेहद ज़रूरी ख़बर है। पीएफ अकाउंट (PF account) के नाम पर कई धोखाधड़ी (Fraud in PF Account) के मामले सामने आ चुके हैं।

*नया साल आने से पहले आसमान पर पहुँचा सोने व चाँदी का भाव, जानें कीमत*

धोखाधड़ी करने वाले फोन और मैसेज से ईपीएफओ (EPFO News) के नाम पर लोगों की पर्सनल जानकारी माँग रहे हैं और फ्रॉड का शिकार बना रहे हैं। ऐसे में ईपीएफओ ने सचेत रहने की सलाह दी है। EPFO ने ट्वीट (tweet) कर ‘फर्जी कॉल और SMS से सावधान रहने के लिए कहा कि EPFO कभी भी अपने सदस्यों से फोन, ई-मेल (E-mail) या सोशल मीडिया (social media) पर पर्सनल डिटेल्स शेयर करने के लिए नहीं कहता है। EPFO और इसके कर्मचारी कभी भी ऐसी जानकारियाँ नहीं माँगते हैं।

EPFO ने अपने सदस्यों से अपना UAN, पैन (PAN), पासवर्ड, बैंक अकाउंट डिटेल्स (bank account details), ओटीपी (OTP), आधार (Aadhaar) और फाइनेंसियल डिटेल्स (financial details) किसी से भी शेयर नहीं करने की सलाह दी है। साइबर अपराधी EPFO सदस्यों की पर्सनल डिटेल्स का इस्तेमाल अवैध (illegal) तरीके से कर सकते हैं और सदस्यों को वित्तीय नुकसान (financial loss) भी झेलना पड़ सकता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.