इतिहास में पहली बार आईएमए द्वारा जनपद जौनपुर के किसी चिकित्सक को मिला यह अवार्ड, जानिए नाम और उनके काम
जौनपुर। जनपद में पिछले 97 सालों के आईएमए इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के इतिहास में पहली बार जनपद जौनपुर के सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉक्टर हरेंद्र देव सिंह (कंसलटेंट कार्डियोलॉजिस्ट, कृष्णा हार्ट केयर, इनफर्टिलिटी एवं ट्रामा सेंटर) को नेशनल इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के द्वारा 97वें ऐनुअल कॉन्फ्रेंस में ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं में उनके द्वारा किए गए विभिन्न जागरूकता अभियान, अनवरत स्वास्थ्य शिविरों के आयोजन, जनपद को उच्च तकनीकी सुविधाएँ उपलब्ध कराने तथा मेडिकल हेल्थ केयर की डिग्निटी बढ़ाने के लिए संस्था ने उन्हें डॉक्टर के एन सिन्हा नेशनल अवार्ड फॉर आउटस्टैंडिंग एंड डिस्टिंग्विश्ड सर्विसेज़ प्रायरिटी इन रूरल हेल्थ केयर एंड डिग्निटी ऑफ प्रोफेशन से नवाजा है। #IndianMedicalAssociation

यह सम्मान नेशनल इंडियन मेडिकल एसोसिएशन पदाधिकारियों एवं देश के कोने-कोने से आए हुए आई एम ए के सदस्यों के बीच (नेटकान) कांफ्रेंस में राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सहजानंद प्रसाद सिंह और सेक्रेटरी जनरल डॉक्टर जयेश ले ले के कर कमलों द्वारा इंडियन मेडिकल कन्वेंशनल हॉल, प्रयागराज में 27 दिसंबर की शाम को दिया गया। #IndianMedicalAssociation

यह जनपद की चिकित्सा सेवा जगत में सब के लिए गौरव का विषय है कि चिकित्सा जगत में ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य संबंधी सेवाओं तथा स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता के लिए पहली बार जनपद जौनपुर के किसी चिकित्सक को इस तरह के सम्मान से नवाज़ा गया है और नेशनल इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने इसका संज्ञान लेकर उत्साहवर्धन कर आगे भी स्वास्थ्य सेवा और जागरूकता अभियानों में लोगों की रुचि को बढ़ाने तथा आई एम ए एसोसिएशन के लोगों को ऐसे कामों के लिए प्रेरित करने के लिए बढ़ावा दिया। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन भारत में चिकित्सकों का एक स्वैच्छिक संगठन है। आपको बता दें कि भारत में 29 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 1700 सक्रिय स्थानीय शाखाओं में 37000 डॉक्टर हैं। यह भारत में डॉक्टरों का सबसे बड़ा बड़ा संघ है और इसका मुख्यालय दिल्ली में है।
