बीमार माँ से मिलने अहमदाबाद पहुँचे PM मोदी, अस्पताल में कर रहे मुलाकात….
गुजरात।* पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की माँ हीराबेन (Hiraben) की अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल (hospital) में भर्ती (admit) कराया गया है। इसकी जानकारी मिलते ही खुद पीएम मोदी अहमदाबाद (Ahemdabad) के लिए रवाना हुए और अब वो वहाँ पहुँच चुके हैं। कड़ी सुरक्षा (tight security) के बीच पीएम मोदी अपनी माँ से अस्पताल में मुलाकात कर रहे हैं। हालांकि डॉक्टरों की टीम ने बताया है कि पीएम मोदी की मां हीराबेन की हालत स्थिर है।
*पिछले दो दिनों में भारतीय एयरपोर्ट्स द्वारा भारत आने वाले 39 इंटरनेशनल यात्री पाए गए कोरोना पॉज़िटिव*
फिलहाल डॉक्टरों (doctors) की निगरानी में उनका इलाज (treatment) चल रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी को तबीयत बिगड़ने के तुरंत बाद ‘यू एन मेहता इंस्टीट्यूट ऑफ़ कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर’ (UN Mehta Institute Of Cardiology and Research Centre) में भर्ती कराया गया। हॉस्पिटल में भर्ती होने के कुछ ही देर बाद अस्पताल की तरफ से एक हेल्थ बुलेटिन (health bulletin) जारी किया गया, जिसमें बताया गया कि हीराबेन मोदी (100) की हालत स्थिर है। पीएम मोदी के पहुँचने से पहले अस्पताल के बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी गई थी।
राहुल गाँधी ने किया ट्वीट-
पीएम मोदी की मां हीराबेन की तबीयत बिगड़ने की जानकारी मिलते ही देश के तमाम लोगों और नेताओं ने उनके जल्द ठीक होने की कामना की। इसी क्रम में कांग्रेस नेता राहुल गाँधी (Congress leader Rahul Gandhi) ने भी ट्वीट (tweet) किया। अपने इस ट्वीट में उन्होंने कहा, “एक मां और बेटे के बीच का प्यार अनन्त और अनमोल होता है। मोदी जी, इस कठिन समय में मेरा प्यार और समर्थन आपके साथ है। मैं आशा करता हूँ आपकी माताजी जल्द से जल्द स्वस्थ हो जाएँ।” अब अस्पताल के सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि पीएम मोदी की मां हीरा बेन के स्वास्थ्य में लगातार सुधार आ रहा है और वो खतरे से पूरी तरह बाहर हैं। बताया गया है कि वक्त पर इलाज मिलने से स्वास्थ्य में जल्दी सुधार हो रहा है।
*कोरोना संक्रमण के विस्तार को देखते हुए नए साल के जश्न के लिए कर्नाटक सरकार ने जारी की गाइडलाइंस*