PM मोदी के भाई की कार का मैसूर के पास हुआ एक्सीडेंट, मामूली तौर पर घायल हुआ परिवार….
बेंगलुरु।* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के भाई प्रह्लाद मोदी (Prahlad Modi) मैसूर (Mysore) के पास कार दुर्घटना में मामूली तौर पर घायल (injured) हो गए हैं। उनके साथ पत्नी, बेटा और बहू भी थे। हादसे (accident) के समय उनका काफिला भी साथ में यात्रा कर रहा था। जानकारी के अनुसार, मंगलवार दोपहर पौने दो बजे के आसपास सड़क दुर्घटना हुई।
प्रह्लाद बांदीपुर (Bandipur) जा रहे थे। सड़क दुर्घटना में उन्हें मामूली चोट आई है और उन्हें मैसूर के जे एस हॉस्पिटल (J S hospital) में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार, बांदीपुर के रास्ते में प्रह्लाद मोदी की कार डिवाइडर से टकरा गई। उनके पोते को भी चोट लगी है। सभी की हालत खतरे से बाहर है। घटना के आए विजुअल्स (visuals) में देखा जा सकता है कि कार के अगले हिस्से को खासा नुकसान हुआ है। पीएम मोदी के पोते के पैर में फ्रैक्चर (leg fracture) हुआ है।
EPFO ने अपने कर्मचारियों को उनके पीएफ के रूप में कटने वाली राशि को लेकर किया सतर्क