ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

डीजीएम साहब के गायब कुत्ते ने उड़ाई पुलिस-प्रशासन की नींद….

0

बाराबंकी: बिहार में एनटीपीसी के डीजीएम साहब का लापता कुत्ता कुल्ली बाराबंकी में लापता हो गया है, जिसकी तलाश में यहां की खाकी काफी परेशान है, उनका कुत्ता पिछले करीब 12 दिनों से लापता है। जिसका हुलिया पास के थाने के पुलिसकर्मियों को वॉट्सऐप पर भेजा गया है। 17 दिसंबर को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर बिहार से लखनऊ जाते समय उनकी कार अचानक नीलगाय सामने आ जाने के चलते हादसे का शिकार हो गई थी।

यूपी सरकार सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की याचिका….

हादसे में वह घायल हो गए और उनकी कार से विदेशी नस्ल का पालतू कुत्ता भाग गया और कहीं गुम हो गया, जिसके बाद डीजीएम ने इसकी जानकारी यूपीडा के अधिकारियों के साथ आसपास के थानों की पुलिस दी और मदद मांगी। आसपास के गांवों में पुलिस दौड़ लगाती रही। दर्जनों कुत्तों की फोटो भी खींचकर डीजीएम साहब को भेजी भी गई, लेकिन कुत्ते का पता नहीं चल सका. इसी बीच हैदरगढ़ थाने की पुलिस को पता चला कि पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के किनारे के स्थित मालिनपुर गांव के कोटेदार सूरज कुमार साहू के पास उसी हुलिये का कुत्ता है। जिसके बाद हैदरगढ़ थाने की पुलिस सूरज के पास पहुंची।

बीमार माँ से मिलने अहमदाबाद पहुँचे PM मोदी, अस्पताल में कर रहे मुलाकात….

Leave A Reply

Your email address will not be published.