ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

दो दिवसीय दौरे पर कर्नाटक रहेंगे अमित शाह, मुख्यमंत्री ने एयरपोर्ट पर किया अभिवादन…..

0

कर्नाटक। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Minister Amit Shah) 30 और 31 दिसंबर को कर्नाटक (Karnataka) के दौरे पर हैं। अमित शाह गुरुवार देर शाम बेंगलुरु (Banglore) पहुँचे। यात्रा के दौरान वह मांड्या (Mandya), देवनहल्ली (Devanhalli) और बेंगलुरु में विभिन्न कार्यक्रमों और पार्टी की बैठकों में भाग लेंगे। मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई (Chief minister Basavraj Bommai) ने हवाई अड्डे (Airport) पर गृह मंत्री का अभिवादन किया। गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट (tweet) किया कि कर्नाटक के अपने दो दिवसीय दौरे पर बेंगलुरु पहुंच गया हूँ। कल एक जनसभा (public meeting) में मांड्या के लोगों के साथ बातचीत करने के लिए उत्सुक हूँ। इसके बाद शुक्रवार को उन्होंने मांड्या में डेयरी संयंत्र (dairy plant) का उद्घाटन (Inauguration) किया। शाम को शाह बेंगलुरु में एक सहकारी सम्मेलन (cooperative conference) का भी उद्घाटन करेंगे।

युवा महोत्सव के लिए पीयू की प्रतिभाओं का हुआ चयन…..

इस दौरान मांड्या में मेगा डेयरी उद्घाटन में केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा कि आज़ादी (Independence) के बाद ही किसानों ने अलग सहकारिता मंत्रालय (ministry of cooperation) की माँग की थी। अगर उस समय इस पर काम होता तो आज भारत (Indian farmers) के किसानों की स्थिति कुछ और होती। PM ने सहकारिता मंत्रालय बनाकर किसानों के विकास का रास्ता प्रशस्त किया। उन्होंने कहा कि यह प्लांट 260 करोड़ रुपए की लागत (cost) से बनाया गया है जिसमें 10 लाख लीटर प्रति दिन दूध को प्रोसेस करने की क्षतमा है जिसे 14 लाख लीटर प्रति दिन तक बढ़ाया जा सकता है। कर्नाटक (Karnataka) में 15,210 ग्राम स्तरीय सहकारी डेयरी जिसमें लगभग 26.22 लाख किसान दूध दे रहे हैं।

खुद को जिंदा साबित करने के लिए भटक रहा अभिलेखों में मृत युवक…..

Leave A Reply

Your email address will not be published.