ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

मीट कारोबारी बसपा सांसद हाजी फजलुर्रहमान के यहां इनकम टैक्स की छापेमारी….

0

सहारनपुर: यूपी के सहारनपुर में बसपा सांसद और मीट कारोबारी हाजी फजलुर्रहमान के घर पर इनकम टैक्स की बड़ी छापेमारी हुई है। दिल्ली और हरियाणा से आई इनकम टैक्स विभाग की टीम ने उनके घर पहुंची हैं। उनके घर और कैंप कार्यालय में आईटीबीपी का कड़ा पहरा है। सूत्रों की माने तो हरियाणा स्थित मीट फैक्ट्री में मिली गड़बड़ी को लेकर टीम जांच कर रही है। केंद्रीय सुरक्षा बलों के साथ आई टीम और कई एजेंसी के अधिकारी सांसद हाजी फजलुर्रहमान के घर पर पहुंचे हैं। वहीं, हरोड़ा स्ट्रीट मीट प्लांट पर भी छापेमारी हुई है। इसके अलावा टीम हाजी फजलुर्रहमान के स्टोन क्रेशर पहुंची है।

बार-बार अप्लाई करने का झंझट खत्म, यूपीपीएससी भर्तियों के लिए अब होगा वन टाइम रजिस्ट्रेशन…..

यह स्टोन क्रेशर मिर्जापुर के बरथा में है. सभी स्थानों पर टीमों ने एक साथ छापेमारी की। 15 से भी ज्यादा गाड़ियां जांच में लगी हुई हैं. वहीं केंद्रीय तिब्बत पुलिस बल तैनात हैं। इस छापेमारी में स्थानीय पुलिस फोर्स का सहयोग नहीं लिया गया है। जहां उनको चुनावी मैदान में बीजेपी के संजीव वालिया ने पटखनी दी थी। हालांकि, 2019 के लोकसभा चुनाव में एक बार फिर बसपा ने उन पर भरोसा जताकर चुनाव लड़वाया. जहां उन्होंने भाजपा के राघव लखन पाल शर्मा को शिकस्त देकर सांसद बने थे। बता दें, कि उस समय बीजेपी उम्मीदवार राघव लखन पाल सिटिंग एमपी थे। हाजी फजलुर्रहमान की गिनती बड़े मीट कारोबारियों में होती है।

नए साल से विदेश से आने-जाने वाले यात्रियों को बिना RT-PCR टेस्ट कराए नहीं मिलेगी देश में एंट्री: केंद्र सरकार….

Leave A Reply

Your email address will not be published.