ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

अभिनेत्री व पूर्व सांसद जयाप्रदा को मिली जमानत, जानिए किस मामले में जारी हुआ था वारंट….

0

रामपुर। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के रामपुर (Rampur) से पूर्व सांसद (former parliamentarian) तथा अभिनेत्री जयाप्रदा (Actress Jayaprada) को बगैर अनुमति के एक जनसभा आयोजित करने के मामले में बुधवार को स्थानीय एमपी-एमएलए अदालत (MP-MLA court) ने ज़मानत (Bail) दे दी। इस मामले में उनके खिलाफ गैर ज़मानती वारंट (non bailable warrant) जारी हुआ था। अभियोजन अधिकारी अमरनाथ तिवारी ने बताया कि जयाप्रदा रामपुर की एमपी-एमएलए अदालत में हाजिर हुईं और ज़मानत की अर्जी दाखिल की, इस पर अदालत ने उनकी ज़मानत मंजूर कर ली।

निकाय चुनाव जनवरी में हो जाएंगे अगर सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार की ये दलील मान ली…..

तिवारी ने बताया वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव (Assembly election) में जयाप्रदा भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janata Party) की प्रत्याशी थीं और इस दौरान उन्होंने स्वार क्षेत्र में एक सड़क का उद्धाटन किया था जबकि कैमरी क्षेत्र में प्रशासन की अनुमति के बगैर जनसभा को सम्बोधित किया था, इन मामलों में उनके खिलाफ मुकदमे दर्ज किये गए थे। उन्होंने बताया कि कई बार समन (Summons) भेजे जाने के बावजूद जयाप्रदा अदालत में हाजिर नहीं हो रही थीं। इस पर अदालत ने 21 दिसंबर 2022 को उनके खिलाफ गैर ज़मानती वारंट जारी किया था। पूर्व सांसद ने आज न्यायालय में समर्पण करते हुए ज़मानत की अर्जी दी। मामला ज़मानती था, लिहाज़ा उन्हें जमानत मिल गई।

बार-बार अप्लाई करने का झंझट खत्म, यूपीपीएससी भर्तियों के लिए अब होगा वन टाइम रजिस्ट्रेशन…..

Leave A Reply

Your email address will not be published.